ट्रेलर ने बोलरो और बाईक सवार को ठोका पांच घायल दो गंभीर

अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रान्ति रावत)

अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में ग्राम दावा के समीप सकरे पुलिया पर बुधवार की शाम सात बजे करीब गंभीर सड़क हादसा हुआ। अम्बिकापुर की ओर से बिलासपुर की ओर जा रही बेलगाम रफ्तार ट्रेलर क्रमांक बीआर26के0320 ने बोलरो डांडगांव से लखनपुर जा रही वाहन क्रमांक सीजी13सी3684 को जबरदस्त टक्कर मार दी। बोलेरो से टकराने के बाद ट्रेलर का अगला हिस्सा घुमा और हीरो की वाहन क्रमांक सीजी15सीपी8852 भी उसकी चपेट में आ गयी। बोलेरो में सवार आठ लोगों में से 5 लोगों को चोंटे आयी और बाईक में सवार दोनोें युवकों को भी गंभीर चोटें आई है। हादसे में संतोष और शीतल नामक युवकों को गंभीर चोंटे आयी है एक का जांघ टूट गया है और दो लोगों के सिर में चोटे आयी है।

हादसे के बाद घायलों को संजीवनी 108 से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर लाया गया। गंभीर स्थिति में दो लोगों को जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। बेलगाम रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे हादसों से क्षेत्र की जनता दहशत में है। इनकी रफ्तार अंकुश नहीं लगने से रोज हादसे हो रहे है। परंतु शासन और प्रशासन मौन है इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ट्रालाओं के साथ साथ अन्य भारी वाहनों की आवा जाही से आये दिन ऐसी दुर्घटनायें हो रही है। घटना के बाद लोगों ने थाना प्रभारी के समक्ष आक्रोश जाहिर करते हुये चक्काजाम करने की कोशिश करने लगे। उपस्थित ग्रामीणों को किसी तरह समझाबुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। घटना के एक घंटे बाद हाईड्रा बुलवाकर रोड से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे कराकर जाम खुलवाया गया। जाम को हटवाने में थाना प्रभारी सुरित सारथी दल बल सहित सक्रिय रही।