–हाई स्कूल मैदान पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता में 14 बाल और 08 बालिका टीमें हिस्सा ले रही हैं
जांजगीर-चांपा। जिले में दो दिवसीय 12 वीं राज्य स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता का आज आगाज हो गया जांजगीर के हाई स्कूल मैदान पर आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि. बिलासपुर के कुलपति प्रो.एन.डी.एन. बाजपेयी ने किया इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने अध्यक्षता की और विशिष्ट अतिथि के रूप में तरूण धर दीवान विभागाध्यक्ष, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, अटल अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासुपर मौजदू रहेंगे।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर कुलपति प्रो.एन.डी.एन. बाजपेयी ने मुख्य अतिथि की आसंदी उद्बोधन के दौरान कहा कि जांजगीर खेल के क्षेत्र में बहुत बड़ा है मगर सुविधाओं की दृष्टि से बिलासपुर, रायपुर या अन्य जगहों की तुलना में छोटा है। यहॉ खिलाड़ियों और आयोजकों में जज्बा तो है मगर संसाधन उस लिहाज से उपलब्ध नही है ऐसा मुझे महसूस हो रहा है। उन्होंने खिलाडियो को संबोधित करते हुए कहा कि स्पोट्समैन स्पीरिट आने के लिए स्पोट्स में उतरना बहुत जरूरी होता है। स्पोट्समैन की सबसे बड़ी खासियत होती है ईशारों को समझना। परस्पर सहयोग करने की भावना जिसमें जितनी ज्यादा होती है वह उतना ही बड़ा स्पोट्समैन होता है। अंत में उन्होने सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने की अपील करते हुए आयोजन समिति को शुभामनाएं दी। उद्घाटन अवसर पर सभी अतिथियों ने खिलाडियो ंका उत्साह वर्धन किया और बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी। डा दीवान ने कहा टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन खिलाड़ियों से सीखना चाहिए , अमर सुल्तानिया ने कहा कि जांजगीर खेल और खेल आयोजन के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी है और इसे बरकरार रखा जायेगा
समारोह में मंच पर अध्यक्ष डॉ अनिल तिवारी , उपाध्यक्ष राजेश पांडेय , सचिव राजेश राटौर , बास्केट बाल संघ के अध्यक्ष विनोद नेमी , हैंडबाल संघ के सचिव जीतेन्द्र तिवारी , प्राचार्य द्वय रोशन केशरवानी ,आलोक शुक्ला ,मुकेश भोपालपुरिया मौजूद रहे , कार्यक्रम का संचालन संस्कार द्विवेदी एवं आभार राजेश पांडेय द्वारा किया गया।
नेटबाल संघ छत्तीसगढ के महासचिव जावेद अहमद खान और कोषाध्यक्ष ने प्रतियोगिता संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि जांजगीर चांपा जिले के नेटबाल एसोशिएशन को नेटबॉल एशोसिशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने राज्य स्तरीय 12 वीं महिला पुरूष नेटबाल प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर प्रदान किया है। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता जांजगीर के हाई स्कूल मैदान पर आयोजित की जा रही है जिसमें 14 बालक और 08 बालिका टीमें हिस्सा ले रही हैं इस प्रतियोगिता में खिलाडियों और कोच मैनेजर सहित कुल साढ़े 300 लोग शामिल हैं।
इस अवसर पर क्रिकेट संघ के भूपेश राठौर ,राहुल सिंह , नेटबॉल संघ से सुशील साहु उपस्थित थे।