भोजपुरी गायक गोलू राजा ने देवगढ़ वाले बाबा के दरबार में दी प्रस्तुति

भटगांव ( बिट्टू सिंह राजपूत) महुआ चैनल पर “नहले पर दहले और बिग मैजिक गंगा पर भक्ति सम्राट के विजेता व भोजपुरी भाषा मे गायकी के क्षेत्र मे लोगो कि दिल पर बचपन से राज करने वाले भोजपुरी माटी के खाटी गायक गोलु राजा सरगुजा संभाग के देवगढ़ धाम मे अपने ठेठ भोजपुरी गायीकी से वहा मौजुद कावरीयो रात भर झुमने पर मजबुर कर दिया ।इन दिनो गोलु राजा के कुछ हिट गाने भी मार्केट मे लोगो के बिच अच्छा खासा सुर्खियां बिटोर रही है ।बताया जाता कि गोलु एक भोजपुरी के युवा गायक है जो अब तक लोगो के बिच एक साफ सुथरा गाना परोसते आ रहे है ।गोलु बिहार के आरा जिला के रहने वाले गाव से निकल आज पुरे भारत के लोगो के दिलो पर राज करने वाले पहला युवा गायक है जो हर भोजपुरी भाषा वाले व्यक्ति पंसद इनकी गायकी को करते है..

देवगढ मे दुर्गा मंण्डली सुरजपुर द्वारा 20जुलाई को रात्री जागरण का कार्यक्रम रखा गया था जहा गोलु अपने ठेठ भोजपुरी गितो से ऐसा समा बंधा कि वहा मौजुद कावरीया महीला पुरुष बच्चे अपने आप को रोक नही पाये और जमकर गोलु राजा के भोजपुरी गितो का आंनद लेते रहे ।वही यहा लोगो मे भोजपुरी को लेकर उत्साहित श्रोता देख गोलु भी अपने आप कर रोक नही पाये और कावरीयो के जमकर ठुमके भी लगाये जहा भारी खुशी कि महौल देखने को मिला ।मेरे भोले को अनाडी मत समझो ,आमवा लगवल पिया हो जैसे कई भोजपुरी परापंरीक गितो को लोगो को सुना सुरजपुर मे अपना छाप छोड दिया है ।वैसे भोजपुरी गायक गोलु राजा को सुरजपुर जिले से बच्चपन से ही लगाव है यहा गोलु को लोगो ने जमकर अपना प्यार दिया है शायद उसी वजह से गोलु भी अपने मधुर गायीकी से लोगो कि मंत्रमुग्ध करने मे कमी नही छोडते है ।बताया जाता है कि युवा भोजपुरी गायक मे गोलु ही जैसा अभी गायक है जो अब तक अभ्रदता गाने नही गाये शायद वजह भी यही है जो महीला पुरूष सहीत सभी के दिलो मे राज करते है ।