इस बार रात के अंधेरे मे स्कूटी पर निकले बुलेट वाले आईपीएस साहब..

अम्बिकापुर . बीते एक अगस्त को एनएच की खराब हालत और उसकी वजह से लग रहे जाम को देखने तीस किलोमीटर तक बुलेट चलाने वाले आईपीएस अधिकारी. स्कूटी भी चला लेते हैं और इस बार उन्होंने अपनी रात्रि गश्त और मुहर्रम की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्कूटी का सफर किया है.

इससे पहले बुलेट मे कहां पहुंचे थे आईपीएस सदानंद कुमार आगे की लिंक मे पढिएhttps://fatafatnews.com/52792

हम बात कर रहे है आईपीएस सदानंद कुमार की .. बतौर सरगुजा एसपी सदानंद बतौली की खराब सड़क पर बुलेट से यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के बाद मुहर्रम ताजिया के दिन कानून व्यवस्था का जायजा लेने किसी चारपहिया मे नहीं ब्लिक स्कूटी मे निकल गए. इधर एसपी के इस तरह जायजा लेने की खबर मिलते ही पहले से अम्बिकापुर के चौक चौराहों मे मुस्तैद जवानों और पुलिस अधिकारियों को एसपी के उनके कर्तव्य स्थल पर आने का इंतजार था. लेकिन एसपी सदानंद जैसे ही हेलमेट, लगातर सदर रोड पर पहुंचे तो वैसे ही अपने वरिष्ठ अधिकारी के साथ मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई.. बहरहाल अपने कप्तान की इस तरह सडकों पर स्कूटी से फर्राटे भरते देख. पहले से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और एसपी के अधिनस्थ कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैदी और सजगता से तैनात हैं. और मुस्लिम समाज का त्यौहार पूरी कानून व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की ओर है….

दो पहिया चलाने के, कितने सौखीन है पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार आगे पढिएhttps://fatafatnews.com/5279