आईडी ब्लास्ट घटना में शहीद जवान को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर…

कांकेर..आज सुबह जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में बीएसएफ 35 वी बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए थे..इसी दौरान गोमगुट्टा सड़क नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईडी ब्लास्ट होने पर एक बीएसएफ का जवान आहत हो गया था..जिसे गम्भीर अवस्था मे कोयलीबेड़ा लाया गया था..जहाँ इलाज के दौरान आहत जवान की मौत हो गई..

दरसल चुनाव के मद्देनजर सुरक्षाबल नक्सलियों की हर गतिविधि से निपटने जंगलों की खाक छानने में लगे है..और इसी दौरान कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में बीएसएफ जवानों की एक टुकड़ी एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी..और गोमगुट्टा सड़क पर एक के बाद एक 6 आईडी ब्लास्ट होने की चपेट में आकर मूलतः राजस्थान निवासी बीएसएफ के एसआई महेंद्र सिंह आहत हुए थे..और कोयलीबेड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया..

वहीं आज दोपहर आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान को कांकेर पुलिस लाइन में कलेक्टर रानू साहू,एसपी केएल ध्रुव की मौजूदगी में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया..जिसके बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भरतपुर राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया है…