सरगुजा विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर आक्रोश….प्रमुख सचिव को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर

सरगुजा विश्वविद्यालय व उसके अंतर्गत महाविद्यालयों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को दूर करने को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी के नेतृत्व में छात्रों ने अम्बिकापुर प्रवास पर पहुंचे बीएल अग्रवाल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि सरगुजा विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म भरने हेतु केवल एक बैंक का चयन किया गया था जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस वर्ष ऐसी स्थिति न बने इसके लिये और भी बैंकों में फार्म भरे जाने की मांग की है। सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा में इस वर्ष कई त्रुटियां निरंतर सामने आई थी। भविष्य में ऐसी समस्यायें उत्पन्न नह हो इसके लिये कठोर कदम उठाने की मांग की है ताकि छात्र-छात्रायें अपने उज्जवल भविष्य की कामना कर सके। संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय पीजी कॉलेज के साथ-साथ बहुत सारे महाविद्यालय में आज दिवस तक नियमित स्वीपर का पद उपलब्ध नहीं है। जहां-जहां स्वीपर की आवश्यकता हो, तत्काल चयन करने की मांग की है। छात्र संघ ने आगे बताया कि पीजी कॉलेज में माली का पद उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस सुंदर गार्डन का देख-रेख चिंता का विषय है। संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय पीजी कॉलेज में पिछले कई वर्षों से खेल के मैदान के लिये मांगे उठ चुकी है परंतु आज दिवस तक क्रिकेट, फुटबॉल इत्यादि खेल के लिये एक भी मैदान का निर्माण नहीं किया गया, जो कि चिंता का विषय है। महाविद्यालय में लगभग चार हजार नियमित छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं, परंतु महाविद्यालय में जो वासरूम हैं। वह इन 4 हजार लोगों के लिये पर्याप्त नहीं है। छात्र संघ ने 20 रूम वाला शौचालय काम्पलेक्स बनवाने की मांग की है। विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना के बाद आज दिवस तक महाविद्यालय का भवन निर्माण नहीं हो सका है। इस विषय पर तत्काल कार्यवाही कर जल्द से जल्द भवन निर्माण कराने की मांग की है। विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना के बाद आज दिवस तक विभिन्न विषयों बायोटेक, आईटी, गणित, भौतिकी इन विषयों के नियमित शिक्षक उपलब्ध नहीं है। इस विषय पर भी तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष पीजी कॉलेज सतीश बारी, एनएसयूआई उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, मिंकू शुक्ला, सूफी परवीन उपाध्यक्ष, शेखर गुप्ता सह सचिव, राजेश यादव, आशीष जायसवाल, राणा प्रताप, अफसर अली, सुरेंद्र गुप्ता, विकास दुबे, रविंद्र गुप्ता, शिवम गुप्ता, राकेश, सानू सोनी, धीरज, अश्विन, हिमांशु सहित अन्य उपस्थित थे।