गांधी चौक में जुटे हजारों शिक्षाकर्मी
अम्बिकापुर जब हमें सरकार शिक्षक ही नही मानती तो किस बात का सम्मान। एक दिन के शिक्षक का सम्मान नही चाहिए । अगर हमें सम्मानित करना है तो पहले हमे शिक्षक का दर्जा दे। उक्त व्यक्तव्य छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रातीय महासचिव हरेंद्र सिंह ने दिया । श्री सिंह ने कहा कि सरकार अगर कोई सकारात्मक पहल नही करती है तो हम 2 नवम्बर से स्कूल छोड़ सड़क पर संघर्ष करेंगे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राधाकृष्ण के छायाचित्र पर पुष्पहार चढा कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रातीय निकाय के आह्वाहन जिले के शिक्षाकर्मी जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के गांधी चौक पर पहुंच कर शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन में शामिल हो शिक्षाकर्मियों के मांगो का समर्थन किया । धरना प्रदर्शन में विभिन्न संगठन के राजकुमार सिंह शिक्षक संघ के सम्भागीय सचिव ,सुजान बिंद , अनन्त सिन्हा , बंटी कश्यप , महेंद्र अग्रवाल सहित सहायक शिक्षक पंचायत कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने भी समर्थन किया। इस अवसर पर धरना को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रातीय महामन्त्री रंजय सिंह ने कहा कहा कि चार चार कैबिनेट बैठक हो गए हैं पर हमारी मांगो पर चर्चा तक नही हुआ है । इससे ही सरकार का असवेंदनशीलता का पता चलता है । जिस सरकार की मुखिया ने 1 घण्टे में संविलियन की बात कही थी आज सालों बीत गए उस मांग पर कोई चर्चा तक नही है। रंजय सिंह ने कहा कि आज यंहा उमड़ी भीड़ हमारे दर्द को बयां करती है। हर शिक्षाकर्मी आज सरकार की नीतियों से क्षुब्ध है । नींद में सोई सरकार जाग जाए अब । धरना प्रदर्शन को सभी विकासखण्ड व जिला पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया । अंत मे आभार व्यक्त करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि संघर्ष और शिक्षकार्मियों का गहरा नाता है। आजतक जो भी मिला संघर्ष से मिला है। सरकार हमारी मांगो को पूरा करती है तो ठीक नही तो संघर्ष कर ही मांग मनवाया जाएगा। धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जिले के सभी शिक्षाकर्मीयों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी हर छोटी बड़ी समस्या पर संगठन आपके साथ है आप सभी का हृदय से आभार।मंच संचालन शुशील मिश्रा ने किया ।