महर्षि कश्यप रौनियार जयंती पर हुए बतौली में विविध आयोजन
अम्बिकापुर/बतौली
बतौली में रौनियार बंधुओं ने महर्षि कश्यप रौनियार जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा बतौली में शाम 4:00 बजे से रौनियार समाज के लोगों के द्वारा महर्षि कश्यप रौनियार के जयंती के उपलक्ष पर रैली निकाली गई इस दौरान समाज के वरिष्ठजन महिला पुरुष वह युवा इकाई के लोगों ने महर्षि कश्यप के जय कार्य के साथ रैली निकाली पूरे बतौली में नगर भ्रमण करने के बाद रैली बगीचा रोड पर स्थित गायत्री मंदिर स्थल पर संपन्न हुई गायत्री मंदिर प्रांगण पर समाज के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई वह समाज की ओर से अनेक खेलकूद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया समाज के कुछ वरिष्ठ जनों ने महर्षि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डाला
रौनियार समाज के युवा इकाई के अध्यक्ष श्री अजीत गुप्ता ने बताया कि श्री महर्षि कश्यप रौनियार जयंती का शुभारंभ ईश्वर से बतौली में किया गया है समाज की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब हर वर्ष महर्षि कश्यप जयंती को बतौली में भव्य रुप से मनाया जाएगा अजीत गुप्ता ने बताया कि अगले साल से एक-दो दिनों पहले से ही जयंती के उपलक्ष पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिस में भाषण प्रतियोगिता बच्चों के खेल कूद के प्रतियोगिता वह समाज के उत्कृष्ट बालक बालिकाओं का सम्मान वह समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग जनों का सम्मान जैसा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
रौनियार समाज के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि महर्षि कश्यप के नाम सही हम लोग अपने नाम के आगे कश्यप गोत्र लिखते हैं पूर्वजों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि हम महर्षि कश्यप के ही वंशज है और 5 मार्च को उनकी जयंती मनाई जाती है पूरे विश्व में और आज हरियाणा में भी महर्षि कश्यप के जयंती के उपलक्ष पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन समाज के लोगों के द्वारा किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे उसी कड़ी में रौनियार समाज ने भी समाज की एकता के लिए एक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया था कि इस वर्ष बतौली मैं भी महर्षि कश्यप जी का जयंती भव्य रुप से मनाया जाएगा आज बतौली में इसी कड़ी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई और कार्यक्रम के अंत में सभी स्वजातीय बंधुओं ने एक साथ रात्रि भोजन किया व समाज को एकजुट रखने के लिए संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ रौनियार समाज के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता अवधेश गुप्ता सुरेश गुप्ता सुदामा गुप्ता प्रशांत गुप्ता अजीत गुप्ता प्रिंस गुप्ता, उमेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, माखनलाल गुप्ता, सिद्दांत गुप्ता, नवीन गुप्ता, अतुल गुप्ता, अचल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, अमन गुप्ता समेत काफी संख्या में समाज के वरिष्ठ वह महिला युवा वर्ग व बच्चे उपस्थित थे ।