मुख्यमंत्री ने अचानक स्कूल पहुंचकर बच्चों से पूछा उनकी पढ़ाई के बारे में………..

????????????????????????????????????

बीजापुर/रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज सवेरे जिला मुख्यालय से बीजापुर से रवाना होने के पहले वहां से पांच किलोमीटर पर ग्राम मांझीगुडा स्थित डीएवी मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय में अचानक पहुंच गए। उन्होने वहां बच्चों से उनकी पढ़ाई  और प्राचार्य तथा शिक्षकों से विभिन्न कक्षाओं के पाठयक्रमों के बारे में पूछा। उल्लेखनीय है कि डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण के दूसरे दिन कल राज्य नक्सल हिंसा पीड़ित बीजापुर जिले के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने वहां दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की समीक्षा बैठक लेने के बाद रात्रि विश्राम किया था।

 

मुख्यमंत्री आज वहां से रवाना होने से पहले सड़क मार्ग से इस विद्यालय में अचानक पहुंचे। वनमंत्री और स्थानीय विधायक श्री महेश गागड़ा भी उनके साथ थे। डॉ. रमन सिंह ने बच्चों की पाठयपुस्तकों भी देखा। मुख्यमंत्रीने कलेक्टर से जिले मे संचालित सभी मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालयों की स्थिति की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि बीजापुर में भवन पूर्ण हो गया है, जिसमें संस्था संचालित की जा रही है। भैरमगढ़ में इस वर्ष नेलसनार की जगह नई जगह पर संस्था का संचालन किया जा रहा है। भोपालपटनम से 6 किमी दूर बनने वाले भवन को रोक कर नवीन भवन ब्लाक मुख्यालय में बनवाया जा रहा है।  जिले में मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालयों में 1800 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।    मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के पश्चात् बीजापुर में मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय में प्रयोगशाला और बाउण्ड्री वाल निर्माण के निर्देश दिए।