- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन
- नक्सलवाद का पुतला जला कर किया विरोध
बलरामपुर
सुकमा जिले मे सोमवार को हुई नक्सली हिंसा के विरोध की आग पूरे देश मे फैल चुकी है! ऐसे मे पहले से नक्सली हिंसा की दंश झेल चुके छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मे भला 25 जवानो के शहीद होने का विरोध क्यों ना होता! यही वजह थी कि सरगुजा के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री अंकित जायसवाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट चौक पर नक्सलियों का पुतला फुक कर विरोध प्रदर्शन किया गया !और सीआरपीएफ के 25 जवानो की शहादत के विरोध मे परिषद कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी वा प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया !
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अश्विनी गुप्ता ने कहा कि नक्सलियों के द्वरा कायरतापूर्ण हमले का विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करती है और केंद्र व राज्य शरकर से मांग करती है कि अब नक्सलियों से शांति पूर्ण वार्ता ना करते हुवे इन्हें गोलियों से जवाब देना चाहिए ! इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगो ने शहीद वीर जवानों के प्रति श्रधांजलि अर्पित करती है!
इस दौरान प्रदेश मंत्री अंकित जायसवाल , प्रदेश वि.वि.प्रमुख शान्तनु शुक्ला, विभाग संयोज निशान्त गुप्ता,जिला संयोजक अश्विनी गुप्ता, आकाश अग्रवाल , आकांक्षा पण्डे, सेवंती,नाज़िया खान,उपेंद्र यादव ,अजय यादव ,विवेक यादव,आशीष गुप्ता के साथ सेकड़ो की संख्या मे ABVP कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।।