बिलासपुर… (कृष्णमोहन कुमार ) छत्तीसगढ़ के चर्चित कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवार चयन को लेकर चलकर रही अटकलो पर अब भी सस्पेंस बरकरार है..हालांकि इसी बीच मौजूदा दौर में कोटा विधानसभा से कांग्रेस विधायक रेणु जोगी ने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है..विधायक श्रीमति जोगी ने कांग्रेस नही छोड़ने का संकेत दे दिया है…
दरसल राज्य में विधानसभा चुनाव सर पर है..ऐसे में इस जीत हार के खेल में किश्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों की फेहरिस्त अभी बन रही है..राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप मे उभर कर आई जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 90 विधानसभा में सीटो पर किश्मत आजमाने ऐलान कर दिया था..इसी बीच जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजित जोगी की विधायक पत्नी रेणु जोगी के कांग्रेस से चुनाव लड़ने पर कई तरह की चर्चाएं हो रही थी..जिस पर कटाक्ष करते हुए आज ही जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजित जोगी ने रेणु जोगी के कांग्रेस में ही रहने की बात कही थी..तो वही रेणु जोगी ने भी एकबार फिर से कोटा विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर ही चुनाव लड़ने दावेदारी की है..
वही छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा की टिकट देने या नही देने का मसला पार्टी के अंदरूनी हिस्से का विषय है..हालांकि वर्तमान समय मे डीएसपी पद से इस्तीफा देने के बाद विभोर सिंह का नाम भी राजनैतिक चश्मे में कोटा सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है..जबकि विभोर सिंह ने अभी कांग्रेस की सदस्यता ली ही नही है…
बहरहाल यह राजनीति है और कुछ भी कहा नही जा सकता की अभी किसका पलड़ा भारी है..यह एक जादुई करिश्मा ही होगा की कांग्रेस कोटा सीट से किसको मैदान में उतरेगी..पर एक बात जरूर होगी की इस आपसी खींचतान से चुनावी समीकरण के गणित बनते और बिगड़ते रहेंगे…