दतिमा मोड़ (आयुष जायसवाल) –प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजी में बीएमओ सूरजपुर डॉ आर.एस. सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ,आज स्वास्थ्य केंद्र करंजी में आहूत बैठक में अस्पताल में बाउंड्री वाल निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर डीएमएफ मद से निर्माण हेतु उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया, अस्पताल से मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर सुविधा देने की बात कही गई साथ ही फर्श का मरम्मत समेत अन्य जरूरी कोसो के बजट का उपलब्धता एवं आवश्यकता को ध्यान में रख कर कार्य करने का निर्देश दिया गया ।
उक्त बैठक पश्चात बीएमओ एवं अन्य सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण कर साफ सफाई व प्रसव संबंधी मौसमी बीमारी से निपटने दवाओं के भंडारण एवं सदैव ओपीडी मरीज के संबंध में जानकारी लें आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने अस्पताल की बेहतर साफ-सफाई एवं रखरखाव हेतु अस्पताल स्टाफ कि सहराहना कर इसे और बेहतर बनाने कहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र हेतु बन रहे नवीन भवन के संबंध में भी जानकारी ली व बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, खंड प्रबंधक सुरेश वर्मा एचएम्ओ जितेंद्र गुप्ता, अक्ति सिंह, फार्मासिस्ट अतुल प्रताप, सिंह लैब टेक्नीशियन मनोज ,आरएचो आशीष शुक्ला , एनएम डिंपल पांडे ,इंद्रवती मानिकपुरी ,अनीता केवट सुनैना आदि उपस्थित थे…