संकल्प सरगुजा की मुहिम.. सुपोषित भोजन जितना ही जरूरी है मतदान..

अम्बिकापुर.. प्रदेश में दो चरणों मे राज्य विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे..जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है..तो वही लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने मुहिम चलाई जा रही है..और इसी मुहिम के तहत आज संकल्प सरगुजा स्वीप अभियान ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित की..जो समूचे सरगुजा में सुर्खियां बटोर रहा है…

दरसल आज अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर संकल्प सरगुजा स्वीप अभियान के तहत 571 गाँव के 18 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं और महिलाओं को अक्षय पात्र(मतदान की थाली) परोसी गई..
वही इस मौके पर महिलाओं ने संकल्प लिया की जिस प्रकार वे सुपोषित भोज से अपने बालक व बालिका के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना करती है..उसी तर्ज पर निष्पक्ष मतदान करके लोकतंत्र को पोषित करके देश व प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगी…