सीतापुर (अनिल उपाध्याय)जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम ढेलसरा के खुरसो मुड़ा में कराये जा रहे स्टॉपडेम निर्माण का विरोध करते हुये ग्रामीणों ने सरपंच-उपसरपंच के नेतृत्व में एस डी एम को ज्ञापन सौंपा एवं निर्माण कार्य पर रोक लगाने की माँग की।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि खुरसो मुड़ा में स्टॉपडेम निर्माण होने के बाद वहाँ जमा पानी किसानों के खेत में भर जायेगा जिससे फसल बर्बाद होने के साथ आने-जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो जायेगा इस लिहाज से यहाँ हो रहे स्टॉपडेम निर्माण कार्य पर रोक लगाया जाये ताकि भविष्य मे होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
प्राप्त जानकारी अनुसार जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम ढेलसरा के खुरसो मुड़ा में साढ़े छः लाख की लागत से स्टॉपडेम का निर्माण कराया जा रहा है ताकि आसपास के खेतों में सिंचाई सुविधा मुहैय्या हो सके किन्तु ग्रामीणों ने यहाँ हो रहे स्टॉपडेम निर्माण का विरोध करते हुये इसे किसानों के लिये नुकसानदेह बताया और इस पर रोक लगाने की माँग करते हुये सरपंच-उपसरपंच के नेतृत्व में एस डी एम को ज्ञापन सौंपा।इस संबंध में उपसरपंच सुरेश प्रधान रामेश्वर दास फुंदुल प्रधान समेत गाँव के अन्य किसानों ने बताया कि इसके निर्माण के बाद किसानों के खेतों में बाँध का पानी भर जायेगा जिससे खेती प्रभावित होगी इसके अलावा आवागमन के रूप में उपयोग होने वाली सड़क भी बह जायेगा जिससे कई गाँवो का मुख्यालय से संपर्क टूट जायेगा।ग्रामीणों ने बताया कि इस निर्माण कार्य के लिये विभाग ने न तो ग्राम पंचायत को अवगत कराया है न ही अनुमति ली है अधिकारी अपना लाभ साधने मनमाने तरीके से यहाँ निर्माण कार्य करा रहे है जिस पर रोक लगाना उचित होगा ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
इस संबंध में एस डी ओ जल संसाधन विभाग संजय मिंज ने बताया कि इस स्टॉपडेम का निर्माण किसानों की सुविधा के लिये कराया जा रहा है इससे न खेत मे पानी भरेगा न ही सड़क बहेगी बल्कि किसानो को सिंचाई के लिये सुविधा मिल जायेगा जिससे वो अपने खेतों में बारहमासी खेती का लाभ ले सकते है।