संविलियन के समर्थन में गायत्री मंदिर प्रांगण में जुटे हजारो शिक्षाकर्मी…

सीतापुर (अनिल उपाध्याय) रमन सरकार पर वादाखिलाफी एवं टालमटोल रवैया का आरोप लगा  शिक्षाकर्मी संघ ने गायत्री मंदिर प्रांगण में विधानसभा स्तरीय संविलियन संकल्प सभा का आयोजन किया।इस मौके पर संविलियन को समर्थन देने सेवानिवृत्त शिक्षक,व्यवसायी पत्रकार वकील एवं समाज के सभी तबके के लोंग सभा मे उपस्थित थे जिन्हें शिक्षाकर्मियों ने अपनी स्थिति में बारे में बताया गया व उनसे जनसमर्थन प्राप्त किया।
         विदित हो कि संविलियन की माँग को लेकर लंबे समय से प्रयासरत शिक्षकर्मी संघ प्रांतीय निकाय के आह्वान पर गायत्री मंदिर प्रांगण में विधानसभा स्तरीय संविलियन संकल्प सभा का आयोजन किया।सभा के दौरान वहाँ उपस्थित रिटायर्ड शिक्षक के पी त्रिपाठी ने सभी को संविलियन संकल्प दिलाया।इस मौके पर शिक्षाकर्मियों ने ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वहन,देश व राज्य में सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना के साथ संविलियन हेतु सतत प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।संकल्प सभा को संबोधित करते हुये प्रांतीय सह-संचालक हरेंद्र सिंह ने शिक्षाकर्मियों को समाज के प्रति मिले दायित्व को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरी करने की बात कही साथ ही कहा कि जब तक संविलियन नही हो जाता हम चुप बैठने वाले नही है। सरगुजा जिला संचालक मनोज वर्मा ने सभा को सम्बंधित करते हुए कहा कि सरकार केवल टाल मटोल कर रही है।कोरा आश्वासन और कमेटी का गठन कर शिक्षाकर्मियों को भ्रम में रखा जा रहा है।जब तक  संविलियन नही हो जाता हमारा संघर्ष जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि शिक्षाकर्मी लगातार संविलियन सेल्फी , सेल्फी विथ कम्युनिटी , वाल पेंटिंग विथ संविलियन , संविलियन दीप प्रज्ज्वलन व अन्य कार्यक्रमो के माध्यमो से लगातार सरकार को नींद से जगाने का प्रयास कर रही है किन्तु सरकार के कानों में जु तक नही रेंग रहा है।।जिला सँचालक राकेश वर्मा ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविलियन शिक्षाकर्मियों का अधिकार है जिसे हर हाल में सरकार को देना पड़ेगा।संविलियन सभा को समर्थन देने पहुँचे सेवानिवृत्त शिक्षक के पी त्रिपाठी व्यवसायी सुनील अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संविलियन शिक्षाकर्मियों का अधिकार है और हम इनकी माँगो का समर्थन करते है।सभा को रामबिहारी गुप्ता,काजेश घोष,विक्रम श्रीवास्तव,योअल लकड़ा,श्रीमती रचना सोनी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने किया।इस अवसर पर प्रशांत चतुर्वेदी,अरविन्द सिंह,रोहिताश शर्मा,जवाहर खलखो,सविता बरई अर्चना बरवा प्रतिमा नामदेव नीलम सोनी,अजय वरदान,मोजस्सम खान,सत्यप्रकाश गुप्ता,मनव्वर खान,अरविन्द गुप्ता,निरूपा भगत,अर्चना चौधरी,सतीश किंडो,परमानंद गुप्ता,विशाल गुप्ता,ओमप्रकाश,गिरीश सिंह, सन्तोष सिंह,रंजन सोनी, मगलूब आलम,अरुण शर्मा, भूपेंद्र सिंह,सन्तोष यादव सुनील तिवारी संतोष सिंह प्रीति सोनी उमाशंकर गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।