सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) : कलेक्टर के.सी. देवसेनापति के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झाॅ से प्राप्त जानकारी अनुसार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत कमलपुर, में एफ.आर.ए. कार्य के निरीक्षण में पाया गया कि प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण कराने में भुवनेश्वर सिंह, पंचायत सचिव द्वारा कोई रूचि नहीं लिया जा रहा है तथा हितग्राही मूलक योजनाओं डबरी निर्माण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है। उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रामानुजनगर द्वारा कारण बताओं नोटिश का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है।
ग्राम पंचायत सचिव, भुवनेश्वर सिंह, का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1998, क नियम‘-3, 4 एवं 6 के विपरीत होने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय रामानुजनगर निर्धारित किया गया है।