लिपिक संघ फिर हुआ सक्रिय.. समझौते का पालन करने का किया सरकार से आग्रह…

रायपुर..छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सत्ता में 15 वर्षो बाद लौट आयी है..और प्रदेश की भूपेश सरकार इन दिनों अपने चुनावी घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने में जुटी हुई है..इसी बीच आज छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल प्रांताध्यक्ष  चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व मॆ मंत्रालय महानदी भवन मॆ अपर मुख्य सचिव  आर.पी. मंडल, सामान्य प्रशासन सचिव सुश्री रीता शांडिल्य से मुलाकात कर हड़ताल मॆ हुए समझौते का पालन करते हुए लिपिक वेतनमान सुधार का आदेश जारी करने के निवेदन के साथ ज्ञापन सौंपा…. साथ ही मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री  के नाम का भी ज्ञापन मुख्यमंत्री सचिवालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय मॆ सौंपा गया, सामान्य प्रशासन विभाग सचिव सुश्री रीता शांडिल्य  ने संघ प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समझौते का पालन अवश्य होगा..

आज मंत्रालय पहुँचे प्रतिनिधिमंडल मॆ प्रांताध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, प्रदेश महामंत्री रोहित तिवारी, प्रांतीय कार्यालयीन सचिव  दुबे शंकर, सम्भागीय अध्यक्ष बिलासपुर  हेमंत बघेल शामिल थे..

 माँग जायज़ है, अवश्य पूरी होंगी – रमेश..
वही बलरामपुर जिला अध्यक्ष रमेश तिवारी ने कहा कि हमारी माँगे जायज़ हैं..यह लिपिकों के स्वाभिमान और अस्मिता की लड़ाई है. हम हर स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं। विगत आंदोलन के दौरान राज्य भर में काँग्रेस के विधायकों, पदाधिकारियों और स्वयं वर्तमान मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने हमारी माँगो का समर्थन किया था.लिपिक व अन्य कर्मचारियों के व्यापक समर्थन का परिणाम ही है कि अब सत्ता उन्ही के हाथ मे है। हमें उम्मीद है कि नई सरकार में हमारी मांगे प्राथमिकता से पूरी होंगी हम आश्वस्त है..