यात्री बस में खड़े ट्रक में मारी टक्कर ड्राइवर सहित 7 घायल दो की हालत गंभीर…

उदयपुर (क्रान्ति रावत) शनिवार को भोर में 3 बजे करीब रायपुर से गढ़वा जा रही दुबे ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक CG 04 E 2282 ग्राम दावा के समीप आशीष ढाबा के पास ड्राइवर को झपकी लगने से सड़क किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक CG 15 d e 7837 को नींद में जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में सात लोगों को चोटें आई हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है। खड़ी ट्रक और  बस मे हुई भिड़न्त से ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस का ड्राइवर लगभग 2 घंटे तक बस के अंदर ही ड्राइविंग सीट में फंसा रहा। स्थानीय युवकों पुलिस बल और jcb की मदद से लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद बस के ड्राइवर को निकाला जा सका। बस में यात्रा कर रहे सवारियों ने बताया कि बस का चालक काफी तेज गति से लापरवाही पूर्वक बस को चला रहा था। मना करने के बाद भी नहीं माना। भोर में तीन बजे करीब ड्राइवर को झपकी आयी और सड़क किनारे खड़ी ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से बस मे यात्रा कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई । बस के ड्राइवर साईड के कई सीट उखड़ गए और एक दूसरे से टकराने लगे। सीट टूटने से कई यात्री घायल हो गए। बस के स्लीपर में सोए यात्री बस के फर्श पर आ गिरे। दुर्घटना से ड्राइवर संतोष के पैर में गंभीर चोट आई है नाक से भी खून निकल रहा था। बस के हेल्पर मुकेश नट के मुंह मे चोट आया है उसके सामने के तीन दांत टूटकर गिर गए।अम्बिकापुर निवासी सरोज वैष्णव का पैर टूट गया है। खमतराई बिलासपुर निवासी विजय नायक, मालती और डिम्पल जो कि एक ही परिवार के है इन्हें हाथ पैर कमर और पीठ में चोटे आयी है। अम्बिकापुर निवासी किरण तिग्गा को चेहरे में चोट आई है। घायलो को 108 के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर भेज गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बस में सवार अन्य यात्रियों को उसी कम्पनी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।