बेमेतरा..सरकार की संचार क्रांति योजना इन दिनों सूबे में चर्चा का विषय बनी हुई..सरकार ने 50 लाख से अधिक गरीब परिवारों को इस योजना के तहत मोबाइल देने की शुरुआत कर दी है..लेकिन लोगो मे सरकारी मोबाइल लेने की इतनी होड़ लगी हुई है..की लोग मोबाइल वितरण स्थलों पर सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों से भी हाथापाई करने पर आमादा हो गए है…
दरसल जिले के दाढ़ी थाने से आरक्षक अमित निषाद और उसके एक अन्य आरक्षक की ड्यूटी ग्राम पन्धी में 16 सितंबर को मोबाइल वितरण कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से लगाई गई थी..और मोबाइल वितरण का काम चल रहा था..इसी बीच गांव के ही विकास साहू पिता जागेश्वर को सरकारी मोबाइल लेने की इतनी जल्दी थी..की वह कतार बद्ध तरीके से मोबाइल लेना मुनासिब नही समझा.. ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अमित के मुताबिक विकास महिलाओ के कतार को लांघ कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगा..जिस पर शांति व्यवस्था भंग ना हो उस लिहाज से अमित निषाद ने विकास को कतार बध्द तरीक़े से आकर मोबाइल लेने की हिदायत थी..जिसपर गुस्से से तिलमिलाए विकास ने पहले गली गलौज की और बाद में अमित से मारपीट कर दी..तथा मौके पर मौजूद लोगों पंचायत सचिव और अन्य लोगो के बीच बचाव के बाद तब कही जाकर मारपीट का यह मामला शांत हुआ..
वही इस समूचे घटनाक्रम की शिकायत अमित ने जिले के पुलिस कप्तान से की है..जिसके बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराने की बात कही जा रही है..