बाढ के पानी से अचानक टापू मे तब्दील हो गई गौशाला.. डेढ सौ गायों के साथ गौसेवक पानी के बीच फंसा..

गरियाबंद.. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है..जिले के सुहागपुर में स्थित गौशाला में बाढ़ का पानी घुसने से गौशाला में मौजूद लगभग डेढ़ सौ गाय गौशाला में फंसी हुई है…

बता दे कि क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है..जिला प्रशासन ने पैरी,सोंढुर,और महानदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है..जिले में स्थित सिकासार बांध से 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है..इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने टीमें तैनात कर दी है..

वही जिले के ग्राम सुहागपुर के गौशाला में चारो ओर जलभराव होने के चलते गौशाला में डेढ़ सौ गायों समेत एक गौ सेवक फंसा हुआ है..जिन्हें सुरक्षित निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की कवायद की जा रही है..मौके पर एसडीएम,तहसीलदार और कोतवाली पुलिस की टीम मौजूद है.. फिलहाल सभी सुरक्षित हैं लेकिन बढते जल स्तर से खतरा लगातार बना हुआ है..