सीतापुर (अनिल उपाध्याय)मरणासन्न स्थिति में पहुँच चुके पड़ोसी के बैल को मृत बता दो भाइयों द्वारा दफनाने के बहाने उसकी हत्या किये जाने से गाँव मे तनाव का माहौल निर्मित हो गया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनो भाइयो के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कार्रवाई की माँग की है।ग्रामीणों की शिकायत पर गाँव पहुँची पुलिस ने दोनो भाइयो को गिरफ्तार कर उनके पास से बैल का माँस बरामद किया है..
उक्त घटना ग्राम पेटला कोयलापानी की है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अमर साय आ थोन्दलो एवं तुलसाय आ सुंदरा आपस मे रिश्तेदार है।रविवार को इनके पड़ोस में रहनेवाले सुकुल आ मानसाय का बैल गड्ढे में गिरने की वजह से अपाहिज हो गया था।उसकी हालत मरणासन्न सी हो गई थी जिसे देख अमर एवं तुलसाय ने सुकुल को बताया कि उसके बैल की मौत हो गई है जिसे हम लेजा कर दफना देते है।सुकुल की अनुमति पा दोनो बैल को बाहर ले गये और उसे दफनाने के बजाये उसकी हत्या कर दी और उसका माँस का बंटवारा कर दोनो भाई घर चले आये।लोगो के द्वारा सुकुल को जब कानोकान इसकी भनक लगी तो उसने दोनो से पूछताछ की जिसका उन्होंने गोलमोल जबाब दिया।धीरे धीरे बात पूरे गाँव मे फैल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया,इसी बीच इस संबंध में थाने को भी सूचित कर दिया गया,सूचना के बाद गाँव पहुँची पुलिस ने दोनों के पास से बैल का कच्चा माँस बरामद करते हुये दोनो को पकड़ कर थाने ले आई और कुछ देर बाद दोनों आरोपियों को बैल को दफन करने की बात कह कच्चा माँस समेत रिहा कर दिया,पुलिस द्वारा रिहा दोनो भाई के पहुँचते ही गाँव का माहौल तनावपूर्ण हो गया।काफी देर तक तनावपूर्ण माहौल के बाद लोगो के मध्यस्थता से मामला शांत हुआ।इस मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर गाँववालों में तीखी प्रतिक्रिया देखी गई ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका को सवालो के कटघरे में ला खडा किया है..
इस सम्बंध में इस मामले की जाँच करने ग्राम पेटला गये उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पटेल ने बताया कि दोनों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई है।बैल मारने वाले दोनों भाइयो को बैल दफनाने को कहा गया है..