दतिमा मोड़ (आयुष जायसवाल)– ग्राम पंचायत नया करकोली विकासखंड भैयाथान में डायरिया उल्टी दस्त की बीमारी फैल चुकी है ,उल्टी दस्त के 5 मरीज व 4 मरीजों को सामान्य तौर पर एक बार उल्टी होना बताया गया है साथ ही 6 मरीज सामान्य कमजोरी के कारण भर्ती हुए हैं सभी पीड़ित मरीजों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बतरा में किया जा रहे हैं एतिहात के तौर पर नया करकोली और वही से सटे ग्राम मलगा में शिविर लगाकर घर-घर उल्टी दस्त से पीड़ित लोगों को चिन्हांकित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बतरा भेजकर उपचार कराया जा रहा है शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य अमला द्वारा लोगों के कुआं में ब्लीचिंग पाउडर डालकर पीने योग्य जल को शुद्ध किया जा रहा है ,डायरिया फैलने की वजह लोगों द्वारा हैंडपंप के पानी को बताया गया है नया करकोली में जहां पर हैंडपंप है वहीं पर लगभग 2 मीटर की दूरी पर कच्चा गोबर एकत्रित करने का गड्ढा बनाया गया है जिसका दूषित अपशिष्ट जल में शामिल होकर हैंडपंप के जलस्रोत में मिल रहा है और हैंडपंप का पानी दूषित हो कर मटमैला निकल रहा है वहीं पानी के उबालने पर पानी गेरुआ रंग का हो जाता है डॉक्टरों द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ डायरिया पीड़ित लोग एक अन्नप्राशन कार्यक्रम में दूसरी बूंदी जाने के कारण पीड़ित पाए गए हैं डायरिया फैलने की जानकारी तत्काल भैयाथान बीएमओ डॉक्टर उत्तम सिंह को बतरा में पदस्थ डॉक्टर जेबी सिंह ने दिया डायरिया की जानकारी होने पर तत्काल शुक्रवार की रात 9:00 बजे नया करकोली जाकर पीड़ित लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बतरा में भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया है डायरिया की जानकारी होने पर सुबह जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ SP वैश्य ने पीड़ित ग्राम का दौरा किया और अस्पताल पहुंचकर सभी पीड़ित लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों को बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया जहां सभी मरीजों को खतरे से बाहर बताया गया डॉक्टर जे बी सिंह डॉ विकास गुप्ता डॉक्टर कमलेश तिवारी डॉक्टर बंसल सहित चार लोगों की टीम पीड़ितों का उपचार कर रही है इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बतरा में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जे बी सिंह ने बताया कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर निगरानी किया जा रहा है पीड़ित लोगों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ग्राम नया करकोली में डटी हुई है