कैमरा जर्नलिस्ट की मौत पर जताया अफसोस.. लेकिन फिर दे दी चेतावनी ..

दन्तेवाड़ा.. दक्षिण बस्तर के अरनपुर थाना क्षेत्र के निलावाया बीते दिनों हुए नक्सली मुठभेड़ पर नक्सलियों की ओर से दरभा डिवीजन के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि.. जारी प्रेस नोट मे उस बात का खंडन किया गया. जिसमे पुलिस द्वारा पत्रकार की हत्या किए जाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है. क्योंकि हमे पता नहीं था कि पुलिस टीम के साथ दूरदर्शन की टीम भी है. इतना ही नहीं अपने प्रेस नोट मे साईनाथ ने चुनाव के समय के लिए एक चेतावनी भी दी है .जिसमे यह लिखा गया है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान पत्रकार या चुनाव कर्मचारियों पुलिस के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में ना घुसे!

दरसल प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रथम चरण यानी 12 नवम्बर को मतदान होने है..और सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित इलाकों को लेकर अलर्ट पर है..वही इस बार बस्तर में दर्जनों ऐसे मतदान केंद्र है..जहाँ पहली बार मतदान केंद्र बनाए गए है..जिसको लेकर दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम अरनपुर थाना क्षेत्र निलावाया सुरक्षा बलों के साथ पहुँची थी.और नक्सलियों के एम्बुस में फंस गई थी..और पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो जवानों समेत दूरदर्शन का एक कैमरामैन शहीद हो गया था..हालांकि पुलिस ने उस नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने का दावा कर रही थी..इसी बीच नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर पत्रकार की मौत पर अफशोस जताया है और अपनी सफाई दी है..इसके साथ ही नक्सलियों के द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट में पत्रकारों और चुनाव कर्मियों को पुलिस के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में नही घुसने की हिदायत भी दी..और प्रेस नोट मे चुनाव बहिष्कार की बात लिखी भी लिखी गई है.