दुर्ग . अहिवारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र गुरु एक शिकायत के बाद मुश्किल मे पड़ सकते हैं. क्योंकि गुरू के दाखिल नामांकन पर उन्ही ही पार्टी के पदाधिकारी ने आपत्ति लगा दी है. शिकायत मे ये आपत्ति जताई गई है कि रूद्र का नाम दो स्थानों की मतदाता सूची में है. साथ ही शिकायकर्ता ने उनके अस्थाई जाति प्रमाण पत्र भी आपत्ति लगाई है. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच की बात कही है. लेकिन इस शिकायत के बाद कांग्रेस की कलह एक बार फिर सामने आ गई है.
दरअसल जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजन खुटेल ने रूद्र गुरू के नामांकन फार्म जमा करने के बाद निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक राजन खुटेल ने भी अहिवारा सीट से कांग्रेस की दावेदारी की थी. शिकायकर्ता ने अपनी शिकायत मे ये लिखा है कि कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र गुरु नेरूद्र गुरु ने नामांकन अहिवारा से रायपुर उत्तर की मतदाता सूची के आधार पर जमा किया है. जबकि उनका नाम आरंग की मतदाता सूची मे भी है. इधर इस मामले मे फिलहाल तो कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लेकिन अगर शिकायत सही तो फिर अहिरवारा से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रद्द भी हो सकती है. क्योंकि नियम तो यही कहता है कि अगर दो जगह नाम है तो एक जगह का विलोपन कराना ही चाहिए.