कोरबा..शहर में पुलिस की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की उंगलियां उठ रही है..नागरिकों में आक्रोश भी है..पर पुलिस के आला अधिकारियों का एक ही जवाब है..की मामले जांच जारी है..इसी बीच चेम्बर आफ कामर्स ने नगर बन्द करने की चेतावनी भी पुलिस को दी है…
दरसल बीती रात टीपी नगर चौक के पास एक व्यापारी से अज्ञात लुटेरों ने व्यापारी के आंख में मिर्च पाउडर डालकर 30.000₹ की लूट की वारदात को अंजाम दिया है..वही इस लूट की वारदात के बाद से चेम्बर ऑफ कॉमर्स लामबंद हो गया है..चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है..तथा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही नही होने पर नगर बन्द करने की चेतावनी दी है..
बता दे की नगर के शारदा सेल्स के संचालक गौरीशंकर अग्रवाल बीती रात 9 बजे अपनी दुकान से मोटर सायकल पर सवार होकर घर लौट रहे थे..इसी दरम्यान टीपी नगर की ओर जा रहे गौरीशंकर अग्रवाल का एक मोटर सायकल सवार तीन अज्ञात लोगो ने पीछा करते हुए उन्हें धक्के मारकर गिरा दिया..तथा गौरीशंकर अग्रवाल और अज्ञात मोटर सायकल सवारो के बीच विवाद होने लगा..विवाद इतना बढ़ा की एक युवक ने गौरीशंकर की आंख पर मिर्च पाऊडर छिड़क दिया..और गौरीशंकर के कब्जे से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए..इधर रस्ते गुजर रहे एक ऑटो चालक व एक अन्य ने मोटर सायकल से भाग रहे लुटेरों का पीछा भी किया पर वे असफल रहे..
शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई इस लूट की वारदात से लोग डरे सहमे है..नगर में पुलिस दावा करती है की चारो ओर सीसीटीवी का पहरा है.बावजूद इसके पुलिस को अबतक अज्ञात लुटेरों का कोई सुराग नही मिल पाया है..जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है..
इसके अलावा पुलिस में कल ही व्यापारी गौरीशंकर अग्रवाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है..उक्त घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों समेत सांसद बंशीलाल महतो,पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ थाने पहुँचे थे..तो वही पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव भी अपने मातहत कर्मचारियों के साथ रात में ही घटनास्थल का मुआयना करने पहुँचे थे..