बलरामपुर (राजपुर: पुरन देवांगन) हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले नगर पंचायत में एक बड़ा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है।नगरीय क्षेत्र में ऐसे लोगो को प्रधानमंत्री आवास पास किया गया है जो कि ग्राम पंचायतों के रहने वाले हैं और शासन के सभी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायतों से उठा रहे हैं।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास में बड़ी फर्जीवाडा का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब सामान्य सभा की बैठक के दौरान पार्षदों ने जब इसकी जानकारी मांगी और दस्तावेजों को देखा तो बे आवक रह गए।दरअसल नगर पंचायत में अब तक साढ़े पांच सौ से अधिक हितग्राहियों के फार्म जमा हुए है और उनकी सूची भी बन गई है।सूची में जो हितग्राही अपात्र थे उन्हें पात्र बनाकर सूची तैयार की गई है।फर्जीेवाडा इस कदर किया गया है कि जो ग्राम पंचायत के रहने वाले है उनका पीएम आवास में नाम स्वीकृत कर दिया गया है, और जो वास्तव में पात्र हितग्राही हैं जिनके पास घर नहीं है उन्हें अपात्र कर दिया गया है।सामान्य सभा के बैठक के दौरान नगर पंचायत में इस कदर फर्जीवाडा देखकर माहौल गर्म हो गया और हितग्राहियों के आवेदन में जांच के दौरान पाया गया की 50 फीसदी से अधिक ऐसे हितग्राही है जो अपात्र है जिनको पात्र बना दिया गया है।इस बात की जानकारी जब पार्षदों को लगी तब पार्षद हंगामा करने लगे।बैठक में यह बात भी सामने आया कि पैसे लेकर बाहरी लोगों के आवेदन को स्वीकृत किया गया है।वहीं इस मामले में नगर पंचायत के सीएमओ की मानें तो बिना सामान्य समिती के अनुमोदन के ही लिस्ट बना दिया गया हैे।जिसके बाद अब सामान्य सभा के अनुमोदन के पश्चात हितग्राहियों के लिस्ट प्रशासन को भेजने की बात कह रहे हैं।वहीँ पार्षदों के आरोप है कि हमारे बगैर जानकारी के हितग्राहियों की सूची तैयार की गई है। 50 फीसदी से अधिक ऐसे अपात्रों को पात्र बना दिया गया है जो ग्राम पंचायत के रहने वाले है और उनका पीएम आवास में नाम भी स्वीकृत कर दिया गया है,जो वास्तव में पात्र हैं जिनके पास घर नहीं है उन्हें अपात्र कर दिया गया है।
कराई जाएगी पूरी जांच:-बैठक के दौरान यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री आवास में कई अपात्र लोगो को पात्र कर योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है।और ग्राम पंचायतों के लोग भी नगरीय क्षेत्र में इस योजना में पात्र कर दिया गया है।नगर पंचायत क्षेत्र में जमा हुए सभी फार्मो का फिर से जांच कराई जाएगी एवं सभी पार्षदों को इसकी जानकारी देकर पात्र लोगो का ही आवास स्वीकृत किया जाएगा।
“विजय सिंह,अध्यक्ष,नगर पंचायत राजपुर”
कराई जा रही है जांच:-मामला सामने आने के बाद हितग्राहियों के आवेदन की जांच की जा रही है।पूर्व में जमा की गई पात्र हितग्राहियों के आवेदन को सामान्य सभा मे अनुमोदन पश्चात शासन को भेजी जाएगी।जांच में 11 ऐसे हितग्राही थे जो ग्राम पंचायतों के थे जिनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है।
“बसंत बुनकर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी,नगर पंचायत राजपुर”