महामाया की नगरी मे चोरो के हौसले बुलंद . लगातार चोरी ने पुलिस गश्त के दावे किए पस्त

बिलासपुर. जिले के आध्यात्मिक नगरी रतनपुर इन दिनो चोरों के निशाने मे है. बीती रात नगर के एक ज्वेलरी दुकान को निशाना, बनाते हुए चोरो ने दुकान के भीतर रखे आभूषणो पर हाथ साफ तर रफूचक्कर हो गए हैं. मामले की शिकायत पर पहले, की ही तरह पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मां महामाया की पवित्र नगरी रतनपुर में चोरों की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात मंदिर परिसर से चंद कदमो की दूरी पर संचालित श्रंगार ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरो ने चांदी के आभूषणों के साथ ही आर्टिफिशल जूलरी को पार कर दिया. हालांकि अभी ये मिलान नही किया जा सका है कि चोरी हुए कुल सामानों की वास्तविक कीमत कितनी होगी. गौरतलब है कि बीती रात के एक दिन पहले वाली रात मे रतनपुर के ही पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने सेंधमारी की थी. तो ऐसे मे अगर रतनपुर सजग और चौकन्नी हो जाती तो शायद आज इस तरह की घटना दोबारा ना होती. खैर पुलिस पिछले मामलों की तरह इस मामले मे भी जांच कार्रवाई और गिरफ्तारी की बात तो कह रही है लेकिन देखना ये है कि सिलसिलेवार हो रही इन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ कब तक पहुंचते है.

रतनपुर पुलिस मौके में पहुँच जांच में जुटी।