सतना से पी मनीष की रिपोर्ट
- 120 फिट उंचे और220 के बी कि टॉवर लाईन में चढा शराबी युवक
- घंटो की मशक्कत के बाद उतारा गया
- घंटो बंद रही 220 केबी की लाईन
सतना के रेउरा गाँव में उस वक्त हड़कम्प्प की स्थिती निर्मित हो गई,, जब एक शराबी युवक अपनी बीबी से विवद कर टावर में चढ़ गया ,, युवक टावर में तो चढ़ गया लेकिन प्रशासन के लिए घंटो आफत बन गया । पूरा प्रसाशनिक अमला और पुलिस बल कि साँसे टावर पर लटके युवक कि तरह तब तक अटकी रही जब तक युवक को नीचे नहीं उतारा गया । आखिरकार काफी मशक्कत के बाद प्रशासनिक अमले व एमपीपीटीसी एल के दल ने मिलकर दो घण्टे से ज्यादा चले रेस्क़ू ओप्रेसन के दौरान शराबी यूवक की जान बचा उसे उतार तो लिया गया ,, लेकिन इस दौरान एम् पी पी टी सी एल को लाखों का छटका लगा ,,, रेस्क़ू द्वारा नीचे उतारे गए युवक को फ़िलहाल प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया !
रेउरा गाँव में स्थित लगभग 120 फिट उंचे और220 के बी कि टॉवर लाईन में चढ़ कर गाँव के ही सराबी युवक शिवमणि कोल ने गाँव वालो और प्रसाशनिक अमले की जान अफापत में डाल दी !घंटो मसक्कत के बाद जब युवक को नीचे उतरा गया तो उसने बीवी से झगड़कर शराब पी कर चढ़कर जान देने कि बात कही !
पुलिस को सूचना मिलते ही प्रसाशनिक अमला व भारी पुलिस बल रेउरा गाँव जा पंहुचा और जब सभी कि निगाहे 120 फिट उचे टॉवर पर पहुची तो सभी कि साँसे मनो थम सी गयी प्रसाशन कि जवाबदेही थी कि शिवमणि को सही सलामत उसे नीचे उतारा जाय और सभी साजो सामान के साथ टॉवर में चढ़ गए एम् पी ई बी कि आधादर्जन रेस्क़ू टीम ने रस्सा कस्सी कर सही सलामत उसे नीचे उतारा पुलिस कि माने तो युवक शराबी किस्म का है,, जो पत्नी से झगड़ने के बाद टॉवर पर चढ़ गया ! टावर पर चढ़कर खुद खुशी करने की कोई ठोस वजह नहीं है !
सुबह से शराब पीकर टॉवर पर चढ़े युवक ने सब कि जान अफात में डाल राखी थी । मौके पर प्रसाशनिक अमले ने जब एम् पी पी टी सी एल के आला अफसरो को सूचना दी तो सारे साजो सामान व अपने एक दर्जन लाइन स्टाफ के साथ पहुचे विभाग के अधिकारियो ने उसे रेस्क़ू अपरेसन कर सही सलामत नीचे उतरने के अलावा एक घंटे बंद रही लाइन से लाखो के नुकसानी की बात कही !
आखिर एक शराबी युवक कि शराब किस तरह लोगो को भरी पड़ती है । इसका नजारा आज रेउरा गाँव में देखने को मिला ,, कि एक युवक पर शराब का नशा इस कदर हावी था, कि युवक अपनी मौत कि परवाह किए बगैर 120 फिट उचे व 220 के बी करेंट के बीच जा चढ़ा ! युवक की इस नाटकीयअंदाज ने ना केवल ग्रामीणो को बल्कि प्रशासन कि जान भी शामत में डाल दी थी ! इतना ही नहीं महज एक घंटे लाइन बंदकर चले रेस्क़ू में एम् पी पी टी सी एल को भी लाखो का छटका खाना पड़ा है ! खैर कुछ भी हो प्रशाषन ने अपने सफल रेस्कू आपरेशन मे एक सराबी युवक की जान बचा ही ली !