जांजगीर-चांपा / प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इंजी. रवि पाण्डेय अपने ग्राम जनसंपर्क अभियान कें तहत ग्राम घुठिया पहुंचे। जनसंपर्क के दौरान इंजी. रवि पाण्डेय ग्राम के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों के निवास जाकर मुलाकात किए एवं हाल चाल जाना। ग्राम संपर्क के दौरान लोगो बताया कि हमारे ग्राम में सभी सब्जी की खेती कर उत्पादन एवं व्यवसाय करते है आय का मुख्य स्रोत सब्जी खेती ही है। जबसे केन्द्र सरकार ने नोटबंदी की है तब से सब्जी उत्पादन व व्यवसाय अभी तक ऊबर नही पाया है, जिसके कारण ग्रामवासियों ने नाराजगी जाहिर की।
ग्राम जनसंपर्क के दौरान दिलहरण सूर्यवंशी सरपंच, देवनारायण पटेल उपसरपंच, पंचराम पटेल, दयाशंकर, मनीराम पटेल, राजेन्द्र पटेल, धनसाय पटेल, ताराचंद खरे, सुरेश खरे, शिव पटेल, कमलकांत पटेल, दिलीप पटेल, सतीष यादव, हरप्रसाद पटेल, लीलाराम यादव, सुरेन्द्र पटेल, रामकुमार पटेल, दिलीप सूर्यवंशी, श्यामलाल, शंकर, सुनील पटेल, इन्द्रकुमार, संदीप, प्रशांत यादव माधव पटेल, नंदलाल पटेल, छवि पटेल, संजय पटेल, अनिल यादव, विकास यादव, परमेश्वर यादव, धरम खरे, लोचन खरे, राजेश्वर खरे, अनंदराम यादव, नंदलाल यादव सहित दिनेश पाण्डेय पूर्व जनपद सदस्य, पवन कश्यप, देवचरण साहू, छोटेलाल बरेठ, रामानुज कश्यप ग्रामवासी उपस्थित थे।