महासमुंद-संजय यादव
मामल जनपद पंचायत पिथोरा का है जहाँ दो युवकों द्वारा आवास मित्र का कार्य किये जिनका मेहनताना नही मिलने के कारण परेशान युवको द्वारा 21/02/2018 को जिला पंचायत कार्यालय के सामने आत्म दाह करने की चेतावनी दीगयी है
दरअसल मामला यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के देख रेख के लिए आवास मित्र के पद में ललित मुखर्जी लक्ष्मीपुर एवं मोतीलाल जांगड़े ठाकुर्डिया इन दोनों ने आवास मित्र का कार्य सकुशल सम्पादन कर रहे थे परंतु 25/अक्टूबर को मुख्यकार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी जिला पंचायत महासमुंद के द्वारा समीक्षा बैठक में बिना कारण इन्हें पद मुक्त कर दिया गया एवं इनके द्वारा किये गए कार्यो का प्रोत्शाहन राशि (पूर्ण आवास में 1000)नही दिया जा रहा।
जिस सम्बन्ध में इनके द्वारा लिखित रूप मे जिला पंचायत, कलेक्टर जनदर्शन महासमुंद, मुख्यमंत्री जनदर्शन में ऑन लाइन आवेदन किया गया एवं जनपद पंचायत पिथौरा के समक्ष धरना प्रदर्शन भी कर चुके परन्तु अब तक इनका प्रोत्शाहन राशि प्राप्त नही हुआ ,साशन प्रशासन इनकी मांगो को लगातार अनसुनी करती रही है इन लोगों का कहना है कि मजदूरों की तरह आवास मित्र का कार्य 98 दिनों तक किये है अगर इनका प्रोत्साहन राशि 20/02 /2018 तक नहीं मिलेगा तो 21/02/2018 को इन दोनो के द्वारा जिला पंचायत कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे जिसकी पूर्ण जवाबदारी सासन प्रशासन की होगी सूचना आज जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी, पुलिश अधीक्षक महासमुंद, कलेक्टर महासमुंद को इन दोनों के द्वारा दी गई है।