भैयाथान- मंगलवार को हुए दो सामुदाय के बीच विवाद को लेकर आज सर्व यादव समाज के लोगो द्वारा गृहमंत्री रामसेवक पैकरा से मिलने उनके गृह ग्राम चेन्द्रा पहुचे इस दौरान को दिए गए पत्र और तुरंत गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक से फोन पर कहा कि जांच कर आवश्यक कार्यवाई करने को बोला गया। वही यादव समाज द्वारा गृहमंत्री को दिए गए पत्र में यह उलेख किया है कि गत मंगलवार को सीताराम भस्कर व विजय पाटिल एवं अन्य 9 से 10 लोगो को बाइक में भेजकर घर से अगवा कर अपना वर्चस्व दिखाने के उद्देश्य से मारपीट एवं अनसूचित जाती की धारा की धमकी देकर मैन चौक पर लेजाकर 50 बार उठक बैठक कर पैर पकड़वाया गया और भरी लोगो के बीच बेइज्जत किया दूसरे दिन प्राथी ने अपने परिवार के साथ आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिसपर पुलिस द्वारा बिना कार्यवाई किए आरोपियों को छोड़ दिया और उल्टा षड्यंत्र पूर्वक उठक बैठक पुडित पर अनसूचित जाती का केस दर्ज किया गया जिसपर गृहमंत्री जी ने तत्काल सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को फोन कर आवश्यक जांच कर कार्यवाई करने को बोला गया ।
वही सर्व यादव समाज के द्वारा सूरजपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौपा उस ज्ञापन में उलेख किया गया कि सीताराम भस्कर व 6 अन्य लोगो पर कार्यवाई किया जाए और पीड़ित पर झूठा केस दर्ज किया है।उसे वापस लिया जाए अन्यथा सर्व यादव समाज द्वारा उग्ररूप से चक्काजाम व धरना पर्दशन किया जायेगा।
वही गृहमंत्री जी से मिलने में मुख्य रूप से यादव समाज के जिला अध्यक्ष रमाशंकर यादव,मधुसूदन यादव भटगांव,सुग्रीव प्रसाद यादव ओड़गी,शिवबालक यादव ओड़गी,चन्द्रिका प्रशाद प्रतापपुर ,जीबोध यादव अधीना व अन्य यादव शामिल थे।