सांसद ने कहा पैसो की कमी है तो कटोरा लेकर भीख मांगे…

बरियो में बरसे सांसद कमलभान सिंह ..सीईओ की शिकायतों से हुए खफा..

भ्रष्टाचार का लगाया आरोप..कहा पैसे की कमी है तो कटोरा लेकर भीख मांगे..

घटना के बाद अम्बिकापुर स्थित शासकीय निवास पर सांसद से देश दीपक गुप्ता की चर्चा 

अम्बिकापुर

बलरामपुर जिले के बरियो में आयोजित विकास पर्व के कार्यक्रम में व्याप्त अव्यवस्थाओ और आम जनता से मिली शिकायत पर सरगुजा सांसद कमलभान सिंह डिप्टी कलेक्टर पर जमकर भडक गए.. भडके भी इस कदर कि उन्होने कहा कि अगर हर काम को करने का तुमको चढावा चहिए तो , तो  कटोरा लेकर भीख मांगो….

विकास पर्व के दौरान सरगुजा सांसद के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री भईया लाल राजवाडे बलरामपुर जिले के बरियो गाव पहुचे थे, लेकिन वंहा पंहुचने के बाद सांसद को शासकीय कार्यक्रम  के लिहाज से व्यवस्था नाकाफी दिखी , और दूसरी ओर मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे नेताओं से कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भी सीईओ नवीन कुमार भगत के खिलाफ शिकायत की..

सांसद के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तो से डिप्टी कलेक्टर और राजपुर जनपद सीईओ के खिलाफ काफी शिकायत आ रही थी और यही वजह थी कि कार्यक्रम मे अव्यवस्थाओ के गुस्से की आड मे सांसद कमलभान सिंह ने मौका नही छोडा और और फिर सीईओ नवीन कुमार भगत को मंच से ही फटकार लगा डाली,,  सांसद ने सीईओ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है और कहा की अगर सीईओ को पैसो की इतनी ही कमी है तो कटोरा ले ले और भीख मांगे, हालाकि सांसद ने गाली देने की बात से साफ़ इनकार किया और कहा की मै तो कभी किसी अधिकारी और कर्मचारी की शिकायत भी कर देता हु तो मुझे आत्मग्लानी होती है फिर मै किसी को गाली कैसे दे सकता हूँ,,

बहरहाल सांसद के इस कार्यक्रम के बाद संभाग के सभी डिप्टी कलेक्टर सांसद के इस रवैये से खफा नजर आ रहे है और जानकारी के मुताबिक आगामी 22 जून को सभी डिप्टी कलेक्टर अवकाश पर रहेंगे , जिसके बाद वो काली पट्टी बांध कर सरगुजा संभाग आयुक्त को मामले की शिकायत करेंगे। बहरहाल सांसद द्वारा राजपुर सीईओ पर भ्रष्टाचार करने का आरोप जितना गंभीर है उतना गंभीर आरोप सांसद द्वारा किसी अधिकारी को सार्वजनिक मंच से अपशब्द कहे जाने का भी है…

पढिए सफेद रंग पुतवा कर कैसे कराया गया मंत्री से उद्घाटन 

https://fatafatnews.com/%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87-%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%80-%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A4%B0/