सुप्रीम कोर्ट के आदेश और कलेक्टर प्रतिबंध के बावजूद..CMO की मनमानी.. खुलेआम उलंघन!..

Kolkata Rape Case, Kolkata Murder Case, Suo Moto, Suo Moto Explainer

कोंडागांव..भारत वर्ष में दीपोत्सव पर्व दीपावली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है..वैसे ही बाजार सजने लगी है.यही नही दिपावली पर्व में पटाखों का विशेष महत्व है..और पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक गाइड लाइन जारी की है..वही जिले में कोर्ट के उस गाइड लाइन का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है..

दरअसल पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जारी किया था..की स्कूल,अस्पताल और रिहायशी क्षेत्रों पटाखे दुकान संचालित नही किये जा सकते है..जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर समीर विश्नोई ने कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए..फरसगांव में पटाखा बाजार लगाने के लिए रिहायशी क्षेत्रो से दूर स्थल चयन कर पटाखा दुकान लगाने के निर्देश दिए थे..जहाँ पिछले साल पटाखों के बाजार सजे थे..यही नही कलेक्टर विश्नोई ने अस्पताल मैदान और स्कूल मैदान पटाखा दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगाया था..

वही इस बार कलेक्टर द्वारा लगाए रोक को नजरअंदाज करते हुए नगर पंचायत के सीएमओ ने कोर्ट के आदेश को भी दरकिनार कर दिया है..और रिहायशी क्षेत्र में स्थित अस्पताल मैदान में पटाखे दुकानो का संचालन किया जा रहा है..

Whatsapp Group
telegram group