VIDEO: बाइसन ने दिया जंगल के राजा टाइगर को चकमा, दबे पांव शिकार करने आया था बाघ फिर जो हुआ वो आप विडियो के ज़रिए देखिए

नर्मदापुरम. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब उन्हें टाइगर भारतीय गौर यानि (बाइसन) का शिकार करते हुए दिखाई दिया। (Bisen) पर्यटक यह नजारा देख खूब रोमांचित हुए और उन्होंने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल में भारतीय गौर यानी (बाइसन) का एक बाघ दबे पांव शिकार करते हुए दिखाई दे रहा। बाघ को अपनी और आता देख गौर (बाइसन) ने दौड़ लगा दी। बाघ भी गौर ( बाइसन) का शिकार करने के लिए उसकी तरफ तेजी से दौड़ रहा है, मगर गौर (बाइसन) ने अपनी जान बचाते हुए ऐसी दमखम से दौड़ लगाई की गौर (बाइसन) जंगल के राजा टाइगर को चकमा देकर भाग निकला और शिकारी बाघ को मजबूरन में हार मानना पड़ी और पीछे दौड़ रहे बाघ को आखिरकार रुकना पड़ा।

इसके बाद गौर (बाइसन) जंगल मे अंदर की तरफ निकल गया। वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने गौर (बाइसन) का शिकार करते हुए का यह वीडियो अपने-ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि बाघ ने गौर का शिकार करने का प्रयास किया है इस युवा बाघ ने अपने चरम पर एक वयस्क गौर (बाइसन) पर हमला करने की कोशिश की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल में गौर (बाइसन) का बाघ अक्सर शिकार करते हैं। उसी दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों ने बाघ के शिकार करते का यह दृश्य अपने कैमरे में कैद कर लिया।

देखिए VIDEO –