छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष का जल्द होगा एलान, इन दावेदारों का चल रहा इंटरव्यू

रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे के बाद जल्द अध्यक्ष के नाम की घोषणा के आसार जताए जा रहे हैं। सीएम बघेल ने जानकारी दी कि दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है। सीडब्ल्यूसी में भी छत्तीसगढ़ से एक नेता रहेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है। कई नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। सब का इंटरव्यू होगा। शिशुपाल सोरी, सांसद, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, मोहन मरकाम और अमरजीत भगत दावेदार कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं।

IMG 20230405 WA0001

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष होगा कोई आदिवासी

सूत्रों से मिली जनाकारी के मुताबिक, किसी एक आदिवासी को अध्यक्ष बनाए जाने की पूरी सम्भवना है। छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अध्यक्ष पद के दावेदारों का इंटरव्यू ले रही है। वही, सैलजा से आज दीपक बैज की मुलाकात भी संभव है। सबसे प्रबल दावेदार बस्तर के सांसद दीपक बैज माने जा रहे हैं। बैज की मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी दिल्ली में हुई थी। वही खबर ये भी है कि शिशुपाल लखेश्वर बघेल को भी दिल्ली बुलाया गया है लेकिन अमरजीत भगत ने इंकार कर दिया है।