छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव अजय सिंह के बारे मे जाने कुछ अहम जानकारी..

रायपुर. किसी भी प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से चलाने की जिम्मेदारी सीएस यानी की चीफ सेक्रेटरी की होती है. बीते 11 जनवरी 2018 को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएस के पद से अलग होने के बाद मुख्य सचिव की जिम्मेदारी अजय सिंह को मिली है. ऐसे मे प्रदेश के सबसे बडे अधिकारी की प्रोफाइल जानना बेहद जरूरी हो जाता है. तो चलिए फटाफट न्यूज आप को बताएगा कौन है मुख्य सचिव अजय सिंह..

देखिए वीडियो न्यूज मे…

छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अजय सिंह 1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं . श्री सिंह छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पथरिया ब्लाक अंतर्गत आने वाले बेलखुरी गांव के निवासी हैं. अजय सिंह मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वर्ष 1976 की हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा में पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे थे. इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) नईदिल्ली में प्रवेश लेकर वर्ष 1981 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक और वर्ष 1983 में कम्प्यूटर टेक्नॉलॉजी में एम.टेक की उपाधि ली. श्री सिंह ने वर्ष 1995-96 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम.ए भी किया. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पहले उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं और सीधी, सीहोर तथा जबलपुर जिलों के कलेक्टर भी रहे. श्री अजय सिंह नवम्बर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से यहां लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वे छत्तीसगढ़ शासन के कई विभागों में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव भी रहे. इनमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, वित्त, वाणिज्यिक-कर, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा और जल संसाधन विभाग भी शामिल हैं. श्री सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया. लेकिन फिर 11 जनवरी 2018 को पूर्व मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने अजय सिंह को  मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कराया था. इसके पहले श्री सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त और कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव थे.