रमन सरकार ने किसानों की जमीन ले कर उद्योग पतियो को बेच दी : राहुल गाँधी

जांजगीर-चांपा. कोसा, कांसा और कंचन की नगरी जांजगीर चांपा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भू-अधिग्रहण बिल को कमजोर करने का आरोप लगाया. मोदी ने संसद में कांग्रेस की वजह से इस बिल को खत्म नहीं कर पाया तो अपने बीजेपी शासित राज्यों के माध्यम से इस बिल को कमजोर कर दिया. अब किसानों को उनकी जमीन वापस नहीं मिल रही है. जांजगीर चांपा जिला में भी डा रमन सिंह ने 52 उद्योग लगाने एमओयू किया था, लेकिन जिले मेें मुश्किल से 3 उद्योग लग पाया. किसानों की जमीन ले ली गई, लेकिन उद्योग नहीं लगने पर किसानों की जमीन वापस नहीं की गई. राहुल गांधी ने मंच से कहा कि छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार बन रही है. कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों की जमीन वापस की जाएगी.राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए की सरकार में किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण बिल लाया था. आदिवासियों के लिए पेसा कानून बनाया था. लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही इन कानूनों की हत्या कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण बिल को संसद में खत्म करने की कोशिश की गई. कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक किसानों की हक की लड़ाई लड़ी. कांग्रेस की वजह से भाजपा ने भूमि अधिग्रहण बिल को खत्म नहीं कर पाई तो उन्होंने दूसरा रास्ता अपनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राज्यों की सरकार को भूमि बिल को कमजोर करने कहा गया. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और झारखंड में भूमि अधिग्रहण बिल को कमजोर कर दिया. इस वजह से छत्तीसगढ़ में किसानों की जमीन ले ली गई और उद्योग नहीं लगाया।  जिले की 6 विधानसभा के लिऐ पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे राहुल गांधी ने भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार पर हमला बोलते हुऐ कहा है कि मोदी व रमन ने किसानों की जमीन को अपने उद्दोग पति मित्रों को कम दाम में बेच कर किसानों का अहित किया है ये दोनों सरकार किसान विरोधी है, भाजपा सरकार पर हमला करते हुऐ राफेल खरीदी पर हमला हमला करते हुऐ कहा है कि देश का चौकीदार ही चोर है। सक्ति विधान से चुनाव लड रहे डाँ चरण दास महंत ने भी राज्य की रमन सरकार को आडे हाथों लेते हुऐ कहा कि जिले में 52 उद्दोगों से एमओयू किया गया लेकिन 5-6 ही उद्दोग लगाऐ, लेकिन किसानो जमीन को कम भाव पर खरीदा गया। राहुल की इस सभा मे चाम्पा के वसिष्ठ कांग्रेसी रवि पाण्डेय, धीरेन्द्र बचपयी,सहित काँग्रेस जन उपस्थित रहे।