जयपुर नाहरगढ़ किले से लटकी मिली लाश पर फोरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि चेतन सैनी नाम के शख्स की ने खुदकुशी की थी। हांलाकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी खुलकर नहीं बता रही है, लेकिन नाम ना बताने की शर्त पर एफएसएल के अधिकारी ने जो बाते बताई है उसके अनुसार इस रिपोर्ट के अनुसार चेतन सैनी ने आत्महत्या ही की थी।
फोरेंसिक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चेतन सैनी की लाश के इर्द-गिर्द पत्थरों पर फिल्म और ऐतिहासिक पात्र पद्मावती से जोड़कर लिखे गए नारे खुद चेतन की हैंडराइटिंग में ही थे। फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, पत्थरों पर लिखे मिले सांप्रदायिक उन्माद के नारों की हैंडराइटिंग चेतन की डायरी में दर्ज हैंडराइटिंग से मिल रही है।
वही सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि चेतन की विसरा रिपोर्ट में आया है कि उसने घटना के समय ना तो शराब का सेवन कर रखा था ना ही किसी तरह के जहर का, मतलब साफ है कि चेतन घटना के समय पूरी तरह सामान्य था।