क्या ऐसी दिव्यांग वृद्द महिला का नही बन सकता आधार कार्ड ?

  • दिव्यांग वृद्ध महिला के लिए आधार कार्ड बना जी का जंजाल ……
  • एक साल से लगा रही सरकारी दफ्तरों के चक्कर अब तक नही बना आधार कार्ड
जशपुर (मुकेश कुमार) जिले के विकास  खण्ड फरसाबहार के ग्राम पंचायत तपकरा निवासी 66 वर्षीय दिव्यांग वृद्ध महिला -महिमा कंसेर पिता -स्व. महावीर कंसेर के लिए आधार कार्ड  जी का जंजाल बना हुआ है ।चर्चा दौरान दिव्यांग वृद्ध महिला ने बताया कि वो पिछले एक साल से आधार कार्ड बनवाने को लेकर जिला से  ग्राम पंचायत  के दफ्तरो के चक्कर काट तंग आ चूकी है , पर अंगूठा नीसान नही मिलने कारण दिव्यांग वृद्ध महिला की अब तक आधार कार्ड नही बन पाया है ।जिससे अब वृद्धा अवस्था में  पेंशन ,राशन कार्ड प्रधानमंत्रीआवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है । वृद्ध दिव्यांग महिला ने कहा कि मैं वृद्धाअवस्था में पूरे जिले भर के सरकारी दफ्तरों की चक्कर काट दर – दर भटक चुकी हूं, और अब तंग आ चुकी हूं अब मुझे लगता है की आधार कार्ड न बनना मेरे लिए एक बहुत बड़ा नुकसान साबित हो सकता है और शासन के योजनाओ से मिलने वाले लाभ से  मैं वंचित भी हो सकती हूं ।
हम आप को बता दें की तपकरा  निवासी वृद्ध दिव्यांग महिला महिमा बचपन से ही एक पैर एवं दोनो हाथो के हथेली के भरोसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक चलती है । जिसके कारण उंगलियों के निशान नही मिल पा रहे हैं जिसके कारण आधार कार्ड अब तक नही बन सका है ।वृद्ध दिव्यांग  महिला आधार कार्ड बनवाने को लेकर  सब तरह के प्रयास कर थक हार चुकी है ।
IMG 20170903 WA0000