“सिलफिली दसहरा ” यहाँ अहंकार का दहन कर सामाजिक उत्थान के लिए मनाया जाता है दशहरा

उमडते है कई गांव के लोग , अपनी तरह का अनूठा है यह आयोजन

गरीब बच्चो की शिक्षा के लिए दंपत्ति ने की आर्थिक मदद की घोषणा

सिलफिली – देश के अधिकांश हिस्से मे दशहरा पर्व पर रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है, लेकिन देश के दूसरे डिजिटल, वाईफाईयुक्त सिलफिली गांव मे विजयदशमी का त्यौहार समाजिक उत्थान के लिए मनाया जाता है। पिलखा सेवा समिति के प्रयास से यहाँ इस वर्ष दूसरी बार 50 फीट के रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया | ग्रामीण अंचल में कार्यक्रम होने के कारण यहाँ करीब 20 हजार की संख्या में दर्शक रावण दहन का कार्यक्रम देखने स्थानीय 10 वि बटालियन के पुलिस अपने परिवार सहित हाई स्कूल पहुचे थे | दर्शको के होने वाले भीड़ को देखते हुए समिति के द्वारा कार्यक्रम स्थल में वाहनों का प्रवेस वर्जित करके अन्यत्र पार्किंग की व्यवस्था की गई थी |

श्री राम ,लक्षमण और सीता माता की प्रतीकात्मक भव्य सोभा यात्रा अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल सिलफिली एवं समस्त हिन्दू संगठनों के द्वारा निकाली गई जिसमे सैकड़ो लोगों ने जय श्री राम का नाम लेते हुए हिस्सा लिया ,यह सोभा यात्रा राधा गोविन्द मंदिर से होते हुए कमलपुर के दुर्गा पंडाल तथा सिलफिली के दुग्र पंडाल में रावण के वध से पहले पूजा करने आई |

समिति के द्वारा स्थानीय प्रतिभाओ के प्रोत्साहन के लिए ना केवल रावण दहन किया बल्कि आसपास गांवो के निर्धन बच्चो की स्कूल फीस मुहैया कराने के साथ सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित करने और शिक्षा, कृषि और विभिन्न क्षेत्रो मे बेहतर कार्य करने वाले क्षेत्र के नागरिको का सम्मान भी किया। गौरतलब है की इस आयोजन में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी, अम्बिकापुर नगर निगम सभापती शफी अहमद, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अनूप सिन्हा, छजका नेता सुरेन्द्र चौधरी, जयनगर टी आई तेज नाथ सिंह, युवा पत्रकार अमितेष पाण्डेय, नायब तहसीलदार उमेश कुशवाहा उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतीकात्मक श्रीराम ,लक्ष्मण और सीता जी का तिलक लगाकर उनकी पूजा कर कार्यक्रम की शुरुवात की | श्रीमती रजनी रविशंकर त्रिपाठी ने समिति के प्रगितिशील किसानो तथा मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन को सराहा वहीँ सफी अहमद जी ने इस तरह के स्थानीय प्रतिभाओ के सम्मान करने को काफी सराहना की , अनूप सिन्हा जी ने सरपच संजय सिंह नेटी के सिलफिली में उनके किये गए कार्यो की सराहना की और समिति के द्वारा असहाय छात्रों के पढाई का जिम्मा उठाने के सकारात्मक पहल की सराहना की |

इस कार्यक्रम में रावण दहन के साथ साथ सम्मान समारोह को आयोजन भी किया गया। जिसने आस पास के स्कूल के मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया । साथ ही क्षेत्र के निर्धन और आर्थिक रुप से कमजोर चयनित तीन छात्र छात्राओ की सहायता के लिए समिति की ओर से स्कूल फीस भी मुहैया कराई जाएगी । जिन आर्थिक कमजोर बच्चो को समिति द्वारा निशुल्क शिक्षा के लिए चयनित किया गया है उनमे बेघर हो चुकी एलकेजी की मासूम छात्रा प्रिया सरकार, 10 वी के छात्र अभिषेक सिंह और 10वी की ही छात्रा प्रमिला यादव के नाम शामिल है।

इतना ही नही अपने आप मे अलग इस आयोजन मे विभिन्न क्षेत्रो मे बेहतर कार्य करने वाले क्षेत्र के नागरिको , शासकीय सेवक को भी सम्मानित किया गया है। जिसमे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के तहत नारायण सरकार को प्रसस्ति पत्र और साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। तो क्षेत्र मे बेहतर शिक्षण कार्य के लिए  कार्तिक दास को अपने जीवन के २६ साल अध्यापन कार्य के लिए तथा नवीन जायसवाल को शासकीय हाई स्कूल में उनके उनके बेहतर शिक्षण कार्य हेतु विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।उत्क्रिस्ठ शासकीय सेवा के लिए पशु चिकित्सक प्रशांत हालदार को सम्मानित किया गया | गौरतलब है कि सिलफिली संभाग का सबसे बडा सब्जी उत्पादक क्षेत्र है लिहाजा इस बार विशिष्ट कृषक सम्मान के रुप मे रामचरित कुशवाहा जो की एक प्रगतिशील किशान के लिए  समिति द्वारा सम्मानित किया गया है। युवाओ के प्रोतसाहन के लिए बेहतर कार्य कर बाकी युवाओ के सामने उदाहरण प्रस्तुत करने वाले युवाओ को विशिष्ट युवा सम्मान से सम्मानित किया गया , जिसमे दितेश राय को प्रारंभिक शिक्षा शासकीय विद्यालय से प्राप्त कर उच्च पद पर देश की अग्रणी कंपनी में अपनी सेवाओं देने के लिए , डा संतोष सिंह को उनके ग्रामीण अंचल में साधन विहीन माहौल में भी डॉक्टर बनकर ग्रामीण छेत्र में चिकित्सा सेवा देने पर तथा गाँव की युवा नारी आइकॉन कु. बबिता कुशवाहा को पहले प्रयास में एक साथ दो शासकीय सेवा चयनित होने के पश्चात पीएससी में प्री की परीक्षा पास करने पर बाकी युवाओ तथा समाज की महिलाओ के प्रेरणा बनने के लिए विशिस्ट युवा सम्मान से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह और प्रसस्ती पत्र प्रदान किया गया |

देव कन्या ट्रस्ट ने की मार्मिक घोषणा

इस आयोजन के दौरान समिति के प्रयास और क्षेत्र के निर्धन छात्र छात्राओं की शिक्षा के लिए दम्पति ओम प्रकाश पाण्डेय व शकुन्तला पाण्डेय ने हर वर्ष दशहरे के दिन समिति द्वारा चयनित एक गरीब बच्चे को पढ़ाई के लिए 2500 रुपये और 12वी कक्षा में क्षेत्र में टाप करने वाले छात्र को 2500 रुपये का आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की है।

इस कर्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के धीरज बिश्वास ,शिव नारायण सिंह , अनुज दुबे ,विनोद गुप्ता ,राजा सरकार , पिंटू बिश्वास ,नरेश सहा, राजेश कुशवाहा ,अनिल विश्वकर्मा ,संदीप कुशवाहा ,पवन बर्मन ,संजय दास , मिथुन ,अजय कुशवाहा,मुकेश कुशवाहा, सरपंच सिल्फिली संजय सिंह नेटी ,विनय बछड़ , रंजन दास, ,धनञ्जय कुशवाहा, ओमप्रकश कुशवाहा ,महेंद्र सिंह ,सुशांत मंडल ,गोविन्द, राहुल गुप्ता, शुभम अग्रवाल,देवन सिंह ,ठाकुर प्रशाद ,पारस विश्वकर्मा ,हिरामन बढाई,प्रमोद कुशवाहा ,बिदुर ,डेविड यादव,मटुक कुशवाहा ,गौरांग मंडल का विशेष सहयोग मिला |