ऑस्ट्रेलिया का ये रिकॉर्ड भारत के लिए खतरे की घंटी, पिछले 24 साल से कंगारू नहीं हारे वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने जा रही है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से पटखनी जरूर दी थी और अब वर्ल्ड कप में भी भारत की नजरें ऑस्ट्रेलिया को चित कर जीत के साथ आगाज करने पर होगी। हालांकि यह बात हर कोई जानता है कि जब कंगारू टीम वर्ल्ड कप खेलने उतरती है तो वह अलग ही स्तर पर क्रिकेट खेलती है। ऐसे में भारत के सामने चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। भारत की तरह पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें भी जीत के साथ वर्ल्ड कप का आगाज करने पर होगी और साथ ही वह वर्ल्ड कप में ओपनिंग मैच में जीत दर्ज करने की 24 साल की स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। पिछले 24 साल से कोई भी टीम उन्हें वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच हराने में कामयाब नहीं रही है। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019 में लगातार 6 बार कंगारुओं ने ओपनिंग मैच जीता है।

वहीं बात भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग मुकाबले की करें तो, 1987 वर्ल्ड कप में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया था जहां उन्होंने मात्र 1 रन से जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच में रिकॉर्ड

2019 – जीत बनाम अफगानिस्तान
2015 – जीत बनाम इंग्लैंड
2011 – जीत बनाम जिम्बाब्वे
2007 – जीत बनाम स्कॉटलैंड
2003 – जीत बनाम पाकिस्तान
1999 – जीत बनाम स्कॉटलैंड
1996 – हारे बनाम श्रीलंका
1992 – हारे बनाम न्यूजीलैंड
1987 – जीत बनाम भारत
1983- हारे बनाम जिम्बाब्वे
1979 – हारे बनाम इंग्लैंड
1975 – जीत बनाम पाकिस्तान

वहीं बात भारत की करें तो पिछले तीन वर्ल्ड कप में तो भारत ने भी अपना पहला मैच जीता है। 2011 वर्ल्ड कप में इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था, वहीं 2015 में पाकिस्तान और 2019 में साउथ अफ्रीका को धूल चटाई थी। भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच 2007 में हारा था ।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल।