भारतीय क्रिकेट के लिए 6 दिसंबर से खास कुछ भी नहीं, जन्मे हैं 5 धुरंधर, 3 तो वर्ल्ड कप 2023 में ही खेले

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के लिए आज यानी 6 दिसंबर का दिन बेहद खास है। इस दिन एक-दो नहीं बल्कि पूरे 5 क्रिकेटर्स का जन्म हुआ है। इनमें से तीन तो हाल में भारत में संपन्न आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में खेले। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, पूर्व पेसर आरपी सिंह और टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ चुके करुण नायर आज अपना बथर्ड सेलिब्रेट कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार देश को गौरवान्वित किया है।

सौराष्ट्र में 1988 में जन्मे रवींद्र जडेजा 35 साल के हो गए। जडेजा वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जडेजा ने 67 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 2804 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 175 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। इस दौरान जडेजा ने लेफ्ट हैंड स्पिन गेंदबाजी से 275 विकेट भी चटकाए हैं। 197 वनडे में जडेजा 2756 रन बना चुके हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। वनडे में उनके नाम 220 विकेट भी दर्ज है. 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जडेजा के नाम 457 रन और 51 विकेट दर्ज हैं। जडेजा तीनों फॉर्मेट में भारत के एक अहम खिलाड़ी हैं।

पेस अटैक के अगुआ हैं जसप्रीत बुमराह

1993 में अहमदाबाद में जन्मे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय पेस अटैक के अगुआ हैं। चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होने वाले बुमराह ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने 30 टेस्ट, 89 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बुमराह के नाम टेस्ट में 128 विकेट दर्ज हैं जबकि वनडे में उन्होंने 149 शिकार किए हैं। टी20 में बुमराह अभी तक 74 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बुमराह नई और पुरानी गेंद से जबरदस्त गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी खतरनाक यॉर्कर के सामने बल्लेबाज पानी भरते नजर आते हैं।

श्रेयस अय्यर ने वनडे विश्व कप में जड़ा शतक

हाल में वनडे विश्व कप में शानदार शतक जड़कर चोट के बाद धमाकेदार वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर का जन्म 1994 में मुंबई में हुआ था। साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले श्रेयस अय्यर ने 10 टेस्ट मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 666 रन जुटाए हैं। वहीं 58 वनडे में उनके नाम 2331 रन दर्ज हैं जिसमें 5 शतक और 17 हाफ सेंचुरी शामिल है। 51 टी20 में श्रेयस 1104 रन बना चुके हैं जिसमें 8 फिफ्टी शामिल हैं। श्रेयस इस समय टीम इंडिया में नंबर चार पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

आरपी सिंह टी20 विश्व कप विजेता टीम के रह चुके हैं हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 1985 में हुआ था। आरपी ने 14 टेस्ट मैचों में 40 शिकार किए जबकि 58 वनडे मैचों में उनके नाम 69 विकेट दर्ज हैं। 10 टी20 में आरपी सिंह के नाम 15 विकेट दर्ज हैं. आरपी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते थे। क्रिकेट के बाद आरपी ने कॉमेंट्री का रुख किया। वह साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

करुण नायर को 6 साल से वापसी का इंतजार

टेस्ट मैचों में ट्रिपल सेंचुरी जड़ चुके करुण नायर पिछले 6 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक ठोका। करुण अभी भी टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 1991 में जोधपुर में जन्मे करुण नायर को भारत की ओर से 6 टेस्ट और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है। उन्होंने टेस्ट में 374 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 303 रन रहा है वहीं वनडे में उनके नाम 46 रन दर्ज हैं। करुण ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेसट मैच में तिहरा शतक ठोका था।