Ind vs Aus 2nd test:  भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1 रन पीछे रह गया…अक्षर पटेल ने जमाया शानदार अर्धशतक

Ind vs Aus: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 263 रनों पर ऑल आउट हो गई थी इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में महज 262 रन पर ही ढेर हो गई। और इस तरह ऑस्ट्रेलिया से इंडिया 1 रन से पीछे रह गई।

भारत की ओर से अक्षर पटेल और रविचंद्र अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 114 रनों की समझदारी भरी पारी खेली। जिसमें अक्षर पटेल ने 74 और रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन बनाए। इस दौरान अक्षर पटेल ने 115 गेंदों पर नौ चौके और 3 गगनचुंबी छक्का भी लगाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नैथन लियोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।