एशिया कप: 15वें सीजन की शुरूआत 27 अगस्त से, 28 को भिड़ेगी भारत पाकिस्तान से, देखिए पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। एशिया कप का 15वें सीजन 27 अगस्त से आगाज़ होने वाला हैं. दुबई में 27 अगस्त शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. साथ ही 2022 एशिया कप के शेड्यूल जारी कर गई है। इसके बाद अगले दिन भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भी खेला जाएगा.

IMG 20220803 WA0002


इसकी जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जाय शाह ने ट्विटर पर ट्वीट कर दिया.



एशिया कप 2020 श्रीलंका मेजबानी करने वाला था. लेकिन कुछ दिन पहले श्रीलंका में अशांति के बाद संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरण कर दिया गया. एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जायेंगे. फाइनल सहित 13 में से 10 मैच दुबई में खेला जाना हैं, बाकी मैच शारजाह में खेले जाएंगे.


भारत, पाकिस्तान और एक क्वालीफायर ग्रुप ए में होंगे जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में होंगे. प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष-दो टीमें आगे ‘सुपर 4’ राउंड में खेलेंगी. फाइनल 11 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है.