आलोचनाओं के बीच शुभमन गिल ने जड़ा शतक, बनाया यह रिकॉर्ड

IND vs ENG 2nd Test Day-3:विशाखापत्तनम में चल रहा दूसरे टेस्ट मैच के दिन में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 12 पारियों का सूखा खत्म करते हुए दूसरी इनिंग में शतक जड़ दिया हैं। उन्होंने खेल के तीसरे दिन अपना शतक जड़ा। गिल के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक हैं। पिछली 12 पारियों से शुभमन गिल एक अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके थे।

शुभमन गिल ने 132 गेंद में अपना शतक जड़ा और उन्होंने इस दौरान अपनी पारी में11 चौके और दो छक्के भी लगाए। उनकी यह पारी ऐसे समय आई हैं। जब उनके प्रदर्शन की आलोचना हो रही थी और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी की जा रही थी।

नंबर 3 के बल्लेबाज का भारत में 7 साल बाद शतक

शुभमन गिल ने 3नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहला शतक हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक खास कारनामा भी अपने नाम किया हैं। सात साल बाद नंबर तीन के बल्लेबाज ने भारत के जमीन पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा हैं। आखिरी बार साल 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने यह कारनामा किया हैं। शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में पिछली 12 पारियों से खामोश था। पिछली 12 पारियों मे उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था।