भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज और वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली विश्व के सबसे फिट खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं. बताया जाता है कि कोहली अपने करियर के शुरुआती दिनों में जैसे नज़र आते थे. आ उससे कई गुना ज्यादा फिट नज़र आते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इसका एक शानदार नमूना देखने को मिला. जब कोहली के एक कैच ने सबको हैरान कर दिया…
विराट कोहली ने स्लिप में एक ऐसा कैच लिया जिसका वीडियो कुछ ही समय मे सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. कोहली ने अपने इस बेहतरीन कैच से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वो सिर्फ बल्लेबाजी या कप्तानी में ही नहीं बल्कि, क्रिकेट के हर क्षेत्र में माहिर हैं..
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 148 रन पर 3 विकेट गँवाकर बल्लेबाजी कर रही थी. हैंड्सकोंब और मिशेल मार्श टीके हुए थे. इसी के दौरान टी ब्रेक के कुछ समय पश्चात 55 वें ओवर की पहली गेंद पर इशांत शर्मा ने पीटर हैंडसकोंब को एक शानदार डिलीवरी दी. इस गेंद पर पीटर हैंड्सकोंब को शॉट खेलने पर मजबूर होना पड़ा. गेंद शरीर के काफी करीब थी, इसलिए पीटर ने कट करके इसे स्लिप के ऊपर से निकालने का प्रयास किया. गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि हवा से बातें करते हुए निकल पड़ी. तभी दूसरे स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने बेहतरीन छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया…
देखें वीडियो…
https://twitter.com/telegraph_sport/status/1073481458235424769?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1073481458235424769&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.timesnownews.com%2Fcricket%2Farticle%2Fvirat-kohli-catch-of-peter-handscomb-watch-viral-video-india-vs-australia-2nd-test-match-perth%2F330946