क्रिकेट के इतिहास से हर रोज रिकॉर्ड के पन्ने जुड़ते जाते हैं. हर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. दिन-ब-दिन फॉस्ट होते जा रहे इस खेल में शतक बनाना आम बात है. लेकिन कम गेंद में ज्यादा रन बटोरना अक्सर रिकॉर्ड के तौर पर अंकित हो जाता है. क्रिकेट में पुरुषों के बल्ले से रिकॉर्डों का निकलना अलग बात है लेकिन जब यही रिकॉर्ड आधी आबादी यानी महिला के बल्ले से निकलता है तो खास ही होता है. ऐसा ही कुछ हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश मुकाबले में…
महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस के बल्ले से तूफानी शतक निकला. उन्होंने केवल 42 गेंदों में ही शतक जड़कर मैदान में तूफान ला दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड एश्ली गार्डनर के नाम था, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में सिडनी सिक्सर्स की ओर से 47 बॉल में शतक जड़ा था. महिला टी20 क्रिकेट के सबसे तेज शतक की बात करें, तो यह वेस्ट इंडीज की डिएंड्रा डॉटिन के नाम हैं. डॉटिन ने 2010 में खेले गए वर्ल्ड टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह शतक जड़ा था…
दरअसल, ये मुकाबला मेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिसबेन हीट के बीच खेला जा रहा था. इसमें टॉस जीतकर मेलबर्न की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए, जिसके जवाब में जब ब्रिसबेन की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी तो विपक्षी टीम का पसीना छूट गया. हैरिस ने 42 गेंदों में ही शतक जड़कर अपनी टीम को 11वें ओवर में ही मैच जिता दिया.इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के जड़े…