साइना और कश्यप डेनमार्क ओपेन मे जीते, सिंधू बाहर

 

Random Image

ओडेंसे। भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप अपने-अपने मुकाबले जीतकर डेनमार्क ओपेन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं, जबकि पीवी सिंधू को पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी है।

बुधवार को महिला सिंगल्स के पहले दौर में मौजूदा चैंपियन साइना ने बुल्गारिया की स्टेफनी स्तोएवा को 21-16, 21-12 से हराया, लेकिन दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सकीं। विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने जापान की एरिको हिरोसी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें 50 मिनट चले मुकाबले में 19-21, 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सिंधू के अलावा भारत की अरुंधति पंतावने की चुनौती भी पहले दौर में थम गई। उन्हें टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की ली जुरेई ने 21-17, 21-15 से हराया।

पुरुष सिंगल्स में कश्यप ने विरोधी मलेशियाई खिलाड़ी डेरेन लियू के मुकाबले के बीच में हटने के कारण दूसरे दौर में जगह बनाई। लियू जब मैच से हटे तब कश्यप 11-4 से आगे चल रहे थे। एक अन्य मुकाबले में अजय जयराम ने थाइलैंड के आठवीं वरीयता प्राप्त बूनसाक पोनसाना को 21-11, 21-14 से हराया, जबकि आरएमवी गुरूसाईदत्त ने हांगकांग के युन ह्यू पर 21-17, 21-14 से जीत दर्ज की। पुरुष डबल्स में मनु अत्री और सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी को जर्मनी के माइकल फुच्स और जोहौंस स्कोल्टर की जोड़ी ने 21-14, 21-14 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया।