सीतापुर (अनिल उपाध्याय)- महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर नगर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। शिव की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं की मंदिरों में उमड़ने वाली भारी भीड़ के साथ हर हर महादेव के नारों से पूरा शिवालय गूंज उठा।इस दौरान जयस्तंभ चौक स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। जहाँ भक्तों ने पूरी श्रद्धा एवं भक्तिभाव से भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया।
निकली शिव की बारात, नगरवासी बने बाराती
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाराती बन शिवभक्तों समेत बजरंग दल एवं नगरवासियों ने बड़े धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ महादेव की बारात निकाली। जयस्तंभ चौक स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर से निकली बारात शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी बस स्टैंड, गौरवपथ एवं मुख्य मार्ग से होते हुए। एरिकेशन कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर पहुँची। जहाँ घराती बने नगरवासियों ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया एवं बारात की आरती उतारते हुए इस कार्यक्रम की पूर्णाहुति की। इस दौरान वहाँ आयोजित भंडारे में भारी संख्या में शामिल होकर लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, सहयोग फाउंडेशन, हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं शिवभक्त समेत नगर की महिला पुरुष सदस्य, तहसीलदार मुखदेव यादव, एएसआई अलंगो दास समेत प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
आप भी देखिए वीडियो –