सतना(मप्र)
- सतना मे नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभा को किया संबोधित
- कहा गणेश को दिल्ली पंहुचाओ मे सतना की सूरत बदल दूंगा..
- कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह पर साधा निशाना कहा..
- जिसके पिता मुख्यमंत्री केबीनेट मंत्री रहते कुछ नही कर पाए उनके बेटे सतना से चुनाव लड रहे है..
- मोदी ने संजय पाठक का हाथ पकड कर ,उनको दी बधाई
पी.मनीष की रिपोर्ट
सतना के बीटीआई ग्राउड में भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करने देरी से पंहुचे नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले कांग्रेस पर निशाना साधा कहा कांग्रेस ने साजिश केत तहत दिल्ली और बरेली में उन्हे रोक कर रखा, उनके हेलीकाप्टर को उडने नही दिया गया। जिसके कारण वे विलंब से पंहुचे है। इस बात के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदावर नरेन्द्र मोदी ने जनता से खेद व्यक्त किया और कहा कि जुल्म करना है तो मोदी पर करें आम जनता को क्यों परेशान करते हो मोदी तो आम जनता के दिल में है किसी सभा में नहीं !
मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को धोखा पत्र कहा ,,और कहा जिस कांग्रेस पर 100 दिन में गरीबी दूर करने का वादा किया था ,, वो 60 साल में भी नहीं दूर कर पायी और ऎसी कांग्रेस सरकार से नाता तोड़ देने को कहा ! मोदी ने कहा सतना की विशेश जिम्मेदारी लेने आया हूँ ,, सतना लोकसभा प्रत्यासी गणेश को दिल्ली पहुंचाओ मै सतना की सूरत बदल दूंगा ! कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह पर निसाना साधते हुए कहा सतना की जनता ने जिन्हे मुख्यमंत्री और केविनेट मंत्री तक पहुँचाया वो सतना वासियों के लिए कुछ नहीं कर पाये ,, तो अब उनके बेटे सतना से चुनाव लड़ रहे है ,, भला वे अब सतना की जनता के लिए क्या खाक कर पायेगे ! मोदी ने कांग्रेस को आडे हांथों लेते हुए कहा महात्मा गाँधी का एक सपना था की आजादी के बाद कांग्रेस को ख़त्म कर दिया जाए,, शायद वे 60 साल पहले ही जान गए थे की कांग्रेस इस देश को ख़त्म कर देगी और अब आप गाँधी जी का सपना पूरा करो । इस देश को कांग्रेस मुक्त बनाने में मेरी मदत करो।
कटनी,जबलपुर और उमरिया क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेस नेता संजय पाठक भाजपा मे हुए शामिल..
सतना के बीटीआई ग्राउंड में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान स्थानी नेताओं से मंच भरा रहा। साथ ही विजराहोगढ़ से कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे चुके संजय पाठक भी मंच मे मौजूद रहे। इसी दौरान मोदी ने अपना
भाषण समाप्त किया, लेकिन भाषण समाप्त करने के बाद मोदी संजय पाठक का हाँथ पकड़ कर एक बार फिर जनता के सामने लौटे और कहा मै एक बात तो बताना भूल ही गया की मेरे साथ आज संजय है,, ये वही संजय पाठक है जिन्होंने कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का समर्थन करने का मन बना लिया है ,, मै इनका समर्थन करता हूँ और इनके इस साहस के लिए बहुत.बहुत बधाई देता हूँ !